click here

Monday, November 14, 2011

अगर कलाम अमेरीका फिर आएंगे तो उनकी तलाशी ली जायेगी : अमेरीका

            ेभारत के पूर्व राष्टपती  अब्दुल कलाम  का पिछले दिनों अमेरिकी  दौरा काफी 
अमेरिका का कहना है कि कलाम का नाम उन लोगों की सूची में नही है जिन्हें सुरक्षा जांच में छूट दी जाती है। इसलिए उनकी जांच होगी। गौरतलब है कि 29 सितंबर को कलाम न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे थे। उसी समय सुरक्षाकर्मियों ने क्रू से प्लेन का दरवाजा खुलवाया और कलाम की तलाशी लेने के लिए कहा।
अपमानकारी रहा ,क्योकी  अमेरीका सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपमान किया गया। इस घटना के सामने आने पर भारत के तीखे विरोध के बाद अमेरिकी प्रशासन ने अब माफी मांगी है। लेकिन अमेरिका का कहना है कि अगर कलाम फिर से अमेरिका जाते हैं तो उनकी तलाशी ली जाएगी।   

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here