click here

Friday, November 18, 2011

कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन बिग बॉस के घर में

पॉर्न स्टार सनी लियोन बिग बॉस में दिखाएंगी जलवे







पॉर्न स्टार सनी लियोन (फाइल फोटो)
पॉर्न स्टार सनी लियोन


कलर्स चैनल के सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में कई रियलिटी शो में भाग ले चुकीं और विभिन्न पत्रिकाओं के लिये मॉडलिंग कर चुकीं तीस वर्षीय लियोन  गुरुवार को भारत आ रही हैं. वह इसी सप्ताह शो में शामिल होंगी.

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी पिछले सप्ताह दो दिन के लिये बिग बॉस के घर में बतौर मेहमान आये थे.

इस शो में सिद्धार्थ भारद्वाज, आकाशदीप सहगल, पूजा बेदी और शोनाली नागरानी पहले से मौजूद हैं.
लियोने की इस सप्ताह ही बिग बॉस के घर में एंट्री हो जाएगी.
पहले मशहूर मुक्केबाज माइक टायसन के बिग बॉस-5 में आने की खबर थी लेकिन आखिरकार सनी लियोने को चुन लिया गया.
बिग बॉस के पिछले संस्करण में पॉमेला एंडरसन दिखाई दी थी.
सनी लियोने के बचपन का नाम कैरन मल्होत्रा है.  लियोने ने अपने करियर की शुरूआत एडल्ट फिल्मों से की.
वह पहले लेस्बियन की भूमिका निभाती थी लेकिन 2008 में वह सभी तरह की एडल्ट फिल्मों में  काम करने लगी

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here