भंवरी गुमशुदगी केस में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थकों ने जोधपुर मेंj आज पत्रकारों से मारपीट की। घटना यहां के मथुरादास माथुर अस्पताल की है जहां मदेरणा अभी भर्ती हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर चुप्पी साधने का आरोप है।आरोप है कि मदेरणा के समर्थक 60 से 70 लोगों नपत्रकारों पर हमला कर दिया। इस दौरान कई पत्रकारों को चोटें भी आईं। मदेरणा समर्थकों ने टीवी चैनलों के पत्रकारों के माइक छीन लिए और कैमरा तोड़ने की कोशिश की। कई ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचा है। जब इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जब लिखित शिकायत की जाएगी, तो मामले को देखा जाएगा।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद मदेरणा को शनिवार देर रात इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज मदेरणा से मिलने उनकी बेटी भी अस्पताल आईं। कहा जा रहा है कि मदेरणा की बेटी के इशारे पर पत्रकारों पर हमले किए गए हैं। महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या ने पत्रकारों से कहा, 'यहां से भागो वरना बुरा अंजाम होगा।' हालांकि कल पत्रकारों से बातचीत के दौरान मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने भंवरी केस को ज्यादा तूल देने के लिए मीडिया को भला बुरा कहा था।
ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी है। अस्पताल के बाहर राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (आरएसी) की एक यूनिट तैनात कर दी गई है।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों से मारपीट की घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक अनैतिकता कर रही कांग्रेस अब अराजकता पर भी उतर आई है।
ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) के चेयरमैन एन के सिंह ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए
No comments:
Post a Comment