click here

Tuesday, November 1, 2011

मुलायम राहुल वाराणसी में आमने सामने



लखनऊ। उत्तर प्रदेश २०१२ में विधानसभा चुनाव होना है। मुसलमानों के लिए आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक हवा में छाने लगा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का मसला जोर-शोर से उठा रहे हैं। वहीं, वाराणसी के लोगों को चौंकाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अचानक वाराणसी पहुंचकर दलितों के साथ रविदास मंदिर में पूजा की।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की रणनीति तैयार होने लगी है। राजनीतिक पार्टियां जनाधार मजबूत करने में जुट गई हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को लखनऊ में मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग जोर-शोर से उठाई। उन्होंने सच्चर कमेटी का हवाला देते हुए कहा कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर है। वहीं, मुलायम की पार्टी के महासचिव आजम खां भी अपने मुखिया के बयान के साथ दिखे।
मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कुछ दिन पहले कहा था कि सरकार पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को आरक्षण देने पर विचार कर रही है। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री मायावती भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख चुकी है। उत्तर प्रदेश में मुसलमान आबादी का लगभग 20 फीसदी हैं।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here