मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल-2 में अनियमितताओं के मामले में करीब छह घंटे पूछताछ की।
ईडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शाहरुख को नोटिस भेजकर दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा गया था। उन्होंने शनिवार को यहां पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए।
इस अधिकारी ने बताया कि शाहरुख को खिलाड़ियों को खरीदने, विज्ञापन, लाभ-हानि और उनकी फ्रेंचाइजी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की जानकारी से संबंधित दस्तावेज दो सप्ताह में पेश करने को कहा गया है। शाहरुख कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं।
ईडी कार्यालय इस मामले में इससे पहले पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर से भी पूछताछ कर चुका है। ये दोनों ललित मोदी की अध्यक्षता वाली आईपीएल गवर्निग काउंसिल के सदस्य थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल सीजन-2 भारत में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों इसका आयोजन भारत में स्थगित कर दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। इस टी-20 टूर्नामेंट में टैक्स हैवन देशों से लाई गई अवैध राशि लगाने के आरोप हैं।

No comments:
Post a Comment