![]() |
| विजय माल्या |
देश के जाने माने बिजनेसमैन विजय माल्या की एयरलाइन्स किंगफिशर के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बकाया चुकाए जाने तक किंगफिशर एयरलाइंस को एटीएफ देने से इनकार कर दिया है। किंगफिशर एयरलाइंस को एचपीसीएल को 600 करोड़ रुपये और बीपीसीएल 250 करोड़ रुपये चुकाने हैं।
आपको बता दें कि हवाई ईंधन यानी एटीएफ ना मिलने के चलते मंगलवार को किंगफिशर एयरलाइंस को 34 उड़ाने रद्द करनी पड़ी। हालांकि इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कंपनी की तरफ से यह बताया गया है कि मांग में कमी की वजह से कुछ उड़ानों को रद्द किया गया है। मांग बढ़ने पर ये उड़ाने फिर से चालू कर दी जाएंगी।
इससे पहले अक्टूबर महीने में भी बकाया ना चुकाए जाने को लेकर तेल कंपनियों ने 1 दिन के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स को एटीएफ देने से मना कर दिया था। जिसके चलते उड़ानों के परिचालन पर असर पड़ा था।

No comments:
Post a Comment