माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए महिपाल मदेरणा को अब नया नोटिस जारी करेगी। मामले के मुख्य आरोपी मदेरणा बिना डिस्चार्ज हुए ही अस्पताल से अपने घर पहुंच गए। वह व्हील चेयर पर आईसीयू से निकले और मेडिसिन ओपीडी के आगे आकर खड़ी हुई एक सफारी गाड़ी में बैठकर घर चले गए। इस पूरी प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम समय लगा। मदेरणा को मीडिया से बचाने के लिए उनके समर्थक घेरे रहे। इस दौरान पुलिस सुरक्षा भी रही। मदेरणा के जाने के बाद अस्पताल पहुंचे सीनियर डॉक्टर ने उनका डिस्चार्ज बनाकर पत्नी लीला को सौंपा।
एम्स की रिपोर्ट आने से पहले ही पूर्व मंत्री मदेरणा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एमडीएम अस्पताल से चले गए। भंवरी मामले में सीबीआई की दो दिन की पूछताछ के बाद सीने में दर्द की शिकायत लेकर वे पिछले शनिवार को इस अस्पताल में भर्ती हुए थे। सीबीआई उनसे फिर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। सीबीआई के कहने पर बुधवार को मदेरणा की मेडिकल बोर्ड से जांच कराई गई थी और रिपोर्ट दिल्ली में एम्स को भेजकर राय मांगी गई थी।
सहीराम, विशनाराम व प्रदीप की तलाश में छापे
सीबीआई अपहरण की साजिश रचने वाले पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम, दूसरी गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर विशनाराम व प्रदीप गोदारा की पुलिस की मदद से तलाश कर रही है। फलौदी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस व सीबीआई ने केलनसर, जैसला व नोखड़ा इलाकों में सहीराम व विशनाराम की तलाश की।
उधर बीकानेर पुलिस ने प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए कई गांवों में दबिश दी है। इन तीनों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर सीबीआई ने निलंबित थानेदार लाखा राम को फिर सर्किट हाउस बुला कर पूछताछ की है।
No comments:
Post a Comment