भारत में लगातार बड़ रहे पेट्रोल के दाम ,जो इस साल में पांच बार दाम बड लेकिन नमम्बर के महीने में़े तेल कंपनियों पेट्रोल की कीमतों में 2 .22 रुप्ये की कमी की जो आज रात से मानय होंगी |जिससे जो पेट्रोल के खिलाफ लोगो में गुस्सा था वह अब कम जरुर होगा |
जैसा सभी को मालूम है की ३ नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 1.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर किया गया था। तेल कंपनियों ने इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया है। जून 2010 में तेल कीमतों को बाजार के हवाले करने के बाद से पहली बार पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं। अगर गौर दी जाए तो इस साल पांच बार तेल की कीमतों में इजाफा किया जा चुका था। 16 जनवरी, 15 मई, 1 जुलाई, 15 सितंबर और 3 नवंबर को पेट्रोल की कीमतें बढ़ी थीं।
तीन नवंबर को तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने पर केंद्र सरकार को अपने ही सहयोगियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने तेल की कीमत बढ़ाने पर सरकार को अल्टिमेटम दे डाला था।
No comments:
Post a Comment