भोपाल. फेसबुक पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले अंबाला के एक युवक अंकित कुमार सैनी ने खुद को बाबा रामदेव का समर्थक बताया है। मप्र पुलिस की साइबर सेल ने सोमवार को सैनी को अंबाला में गिरफ्तार किया। जहां उसे अदालत से जमानत मिल गई।
साइबर सेल के आईजी राजेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार 19 वर्षीय सैनी ने अपने बयान में कहा है कि वह बाबा का समर्थक है। दिल्ली के रामलीला मैदान में पांच जुलाई को जिस तरह से बाबा पर लाठीचार्ज किया गया, उसके लिए वह राहुल गांधी को जिम्मेदार मानता है। इसका जवाब देने के लिए ही उसने फेसबुक पर राहुल का फर्जी प्रोफाइल बनाया।

No comments:
Post a Comment