नई दिल्ली. भारत के गलत नक्शे के विवाद में गुरुवार को चीनी राजदूत झांग यान बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों को शट अप कह कर डांट दिया।
एक व्यापारिक समारोह में चीन की सरकारी कंपनी टीबीईए द्वारा वितरित नक्शे में कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से भारतीय सीमा में प्रदर्शित नहीं किए गए थे। इस पर भारतीय पत्रकारों ने झांग से सवाल पूछे। गुस्साए झांग पत्रकारों पर चिल्ला पड़े। पत्रकारों का कहना था कि अगर आप जवाब नहीं देना चाहते हैं तो न दें। लेकिन आप हमें चुप नहीं करा सकते।
बाद में चीनी राजदूत ने स्पष्ट किया कि भारतीय अधिकारियों ने भी उन्हें इस मसले के बारे में बताया हैं। हम इसे देख रहे हैं। झांग ने कहा कि शट अप कहने से बात की प्रकृति बदल नहीं जाती। हम पूरे मामले को दोस्ताना तरीके से संभाल रहे हैं।

No comments:
Post a Comment