click here

Tuesday, November 1, 2011

नाबाम टुकी चुने गए काग्रेस विधायक दल के नेता


इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में विद्रोही नेता नाबाम टुकी को मंगलवार को काग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया।
सनद रहे  कि अपने नेतृत्व के खिलाफ हफ्तों से असंतोष का सामना कर रहे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जारबोम गामलिन ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल ने नए नेता के चयन का फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया था।
सूत्रों का यह भी कहना है कि गामलिन ने अपने त्यागपत्र में ऊर्जा मंत्री सेतोंग सेना और वित्ता मंत्री कालिखो पुल में से किसी एक को मुख्यमंत्री पद सौंपे जाने की सिफारिश की थी। इससे पहले दिन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तीन पर्यवेक्षकों ने पार्टी विधायकों से नए नेता के चयन के बारे में बातचीत की।
पर्यवेक्षक दल में शिंदे के अलावा बीके हांडिक और कांग्रेस महासचिव धनीराम शांडिल शामिल थे। कांग्रेस के 42 में से 40 विधायकों ने एक सूत्री प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नए नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया था।
शिंदे ने इस प्रस्ताव को पढ़कर पत्रकारों को सुनाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाबाम टुकी के नेतृत्व में अधिसंख्य विधायकों द्वारा नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर गामलिन को पद छोड़ना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here