आडवाणी पर हमले की साजिश करते दो हथियारबंद युवकों की गिरफ्तारी की खबर फैलने पर वीरवार सुबह शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन में उच्च स्तर पर गतिविधियां अचानक तेज हो गईं और आला पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी ली। आखिरकार दोपहर को स्पष्ट किया गया कि युवकों की गिरफ्तारी का आडवाणी पर हमले की साजिश से वास्ता नहीं है। कार में सवार हो कर चंडीगढ़ आ रहे इन दो हथियारबंद युवकों को पुलिस ने बुधवार-वीरवार की आधी रात को ट्रिब्यून चौक से दबोचा था। एक युवक के पास यूएसए मेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दूसरे युवक के पास खुखरी मिली। गाड़ी में दो तलवारें बरामद हुईं। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने युवकों पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान मौलीजागरां के मकान नंबर 4105 निवासी अकरम खान और पंचकूला सेक्टर 17 के मकान नंबर 1027 निवासी काविंदर के रूप में हुई। दोनों पर पंचकूला में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुबह यह अफवाह उड़ी कि पकड़े गए दोनों युवक लालकृष्ण आडवाणी पर हमला करने आए थे लेकिन दोपहर को पुलिस ने इस बात को नकार दिया।
---------कोट-----
पुलिस ने हथियारों से लैस दो युवकों को ट्रिब्यून चौक पर नाका लगाकर दबोचा था। पुलिस इनसे सभी पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
- नौनिहाल सिंह, एसएसपी
बाक्स
एसएसपी ने खुद की पूछताछ
हथियारों के साथ पकड़े गए अकरम खान और काविंदर से पूछताछ के लिए सेक्टर 31 थाने में एसएसपी नौनिहाल सिंह और डीएसपी आपरेशन जगबीर सिंह पहुंचे। उन्होंने अकरम खान और काविंदर से गहनता से पूछताछ की थी लेकिन पूछताछ में कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका। सूत्रों से पता चला है कि आडवाणी पर हमला करने की अफवाह फैलने पर अफसरों को डांट भी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि आईबी ने भी आडवाणी पर हमला करने की साजिश में दो लोगों के पकड़े जाने की रिपोर्ट बनाकर आला अफसरों कर भेज दी थी लेकिन बाद में यह गलत पाई गई।
No comments:
Post a Comment