click here

Wednesday, November 9, 2011

संघ के साथ है : मोहन भागवत


नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत जारी एक अपने बयान में कहा  है कि संघ अन्ना के साथ था और रहेगा। अन्ना ने संघ के स्वयं सेवकों को ट्रेनिंग भी दी थी, वो हमारे कैम्प में भी आये थे। अन्ना के कार्यक्रम में संघ के लोग भी जाते रहे हैं।
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने कहा कि अन्ना के साथ संघ का संबंध है जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगा संघ उसका समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार की लड़ाई में अन्ना के समर्थन में गए थे।
भागवत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर अन्ना को समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संघ के संघी को संघ की ओर से कोई अन्ना के समर्थन में जाने को दबाव नहीं डाला गया था। सिर्फ उनसे कहा गया था कि जो रामलीला मैदान जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं और जो नहीं जाना चाहते हैं वो नहीं जाएं।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने भागवत के इस बयान पर कहा कि अन्ना को ये साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ एक खास राजनीतिक कारण के लिए अन्ना का समर्थन कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here