click here

Saturday, January 28, 2012

82 फीसदी मतदान, सात की मौत: मणिपुर



राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पीसी लामकुंगा ने बताया कि आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की ६० सीटों के लिए कुल 17.40 लाख मतदाताओं में से 82 फीसदी ने वोट डाले। कई जगहों से मतदान की सूचना मिलने में समय लगेगा। राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव 2007 में हुए थे। तब मतदान का प्रतिशत 84.8 रहा था। 2009 के लोकसभा चुनावों में 67.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 
 मणिपुर में शनिवार को अलगाववादियों की धमकी को धता बताते हुए लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया। यहां ८२ फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि एक आतंकवादी हिंसा में सात लोग मारे गए। चंदेल विधानसभा क्षेत्र के ताम्पी मतदान केंद्र में दोपहर 12.30 बजे एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर अंदर घुसा और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान, तीन चुनावकर्मी और एक वोटर मारा गया। सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें हमलावर ढेर हो गया। बुरी तरह घायल एक मतदाता की बाद में इंफाल के एक अस्पताल में मौत हो गई।
 




तृणमूल कांग्रेस 47, मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी 31, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 24, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 22, भारतीय जनता पार्टी 19, मणिपुर पीपुल्स पार्टी 14 और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ताजा चुनावों में कुल 274 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है जिनमें 15 महिलाएं भी हैं। राज्य में 2365 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें 23650 चुनावकर्मियों ने 2365 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के जरिए वोटिंग कराई। लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की मुहिम में जुटी कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। 



मणिपुर में 76 मतदान ;हिंसा में 7 मरे ।


  माणिपुर विधानसभा के चुनाव  में शनिबार लोगो ने लगभग छाह्तर प्रतिशत मतदान किया।मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के साथ वोट डलवाए गए। मतदान के समय  हिंसक घटनाओं में एक अर्धसैनिक बल के जवान और एक संदिग्ध नागा उग्रवादी सहित लगभग  सात लोगों की मौत हो गई। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए मतदान से 15 महिला सहित 279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया। राज्य में लगभग सतरा लाख आठ हजार मतदाता थे  ।
पिछले एक सप्ताह के दौरान श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों और उग्रवादी खतरों के बावजूद लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमालराज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान 2,357 मतदान केंद्रों पर हुआ, जिनमें से 875 केंद्र अति संवेदनशील थे। लवमकुंगा ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी ऐहतियात बरते गए। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान या अन्य किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए।
मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और उनकी पत्नी लनधोनी देवी ने सुबह लगभग 7.30 बजे खंगबोक विधानसभा क्षेत्र में थौबल अफोकपाम लोवर प्राइमरी स्कूल में मतदान किया। लनधोनी देवी खंगबोक सीट से मौजूदा विधायक हैं। मुख्यमंत्री ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस लगभग 44 से45 सीटें हासिल करेगी। लेकिन कम से कम 34 से 35  सीटें तो हम हर हाल में जीत रहे हैं। करने घरों से निकले और वे मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध खड़े रहे।

बिग बी से तुलना सही नहीं : ऋतिक

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना करना सही नहीं है। ऋतिक ने यह बात अपनी भूमिका वाली फिल्म 'अग्निपथ' प्रदर्शित होने के पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करने के बाद कही। 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था और इस फिल्म की रिमेक उसी नाम से बनी है, जिसमें ऋतिक ने अमिताभ का किरदार निभाया है। ऋतिक ने कहा, "आप मेरी तुलना अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर सकते मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना करना सही नहीं है। ऋतिक ने यह बात अपनी भूमिका वाली फिल्म 'अग्निपथ' प्रदर्शित होने के पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करने के बाद कही। 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था और इस फिल्म की रिमेक उसी नाम से बनी है, जिसमें ऋतिक ने अमिताभ का किरदार निभाया है। ऋतिक ने कहा, "आप मेरी तुलना अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर सकते मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना करना सही नहीं है। ऋतिक ने यह बात अपनी भूमिका वाली फिल्म 'अग्निपथ' प्रदर्शित होने के पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करने के बाद कही। 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था और इस फिल्म की रिमेक उसी नाम से बनी है, जिसमें ऋतिक ने अमिताभ का किरदार निभाया है। ऋतिक ने कहा, "आप मेरी तुलना अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर सकते hai

Friday, January 27, 2012

भाजपा का वादा मुफ्त लेपटॉप और गाय



  मुख्तार अब्बास नकवी ,उमा भारती, सूर्य प्रताप शाही और कलराज मिश्र  ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 
  अगर यू पी में बीजेपी की सरकर   आई तो पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण के तहत मुस्लिमों को दिए गए 4.5 फीसदी के आरक्षण को खत्म करेगी। 
 पार्टी की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आई तो हम राम मंदिर के निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे।  घोषणापत्र में अयोध्या में राम मंदिर के बारे में भी एक पैराग्राफ में जिक्र किया गया है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने वादा किया है कि अगर  'बीजेपी सत्ता में आई तो जैविक खाद के उपयोग को बढ़ाया जाएगा। । गन्ना उत्पादन के लिए नए प्रकार के बीज तीन साल के अंदर उपयोग में लाए जाएंगे। 1 फीसदी ब्याज पर किसानों को कर्ज देंगे। नई कृषि नीति बनाई जाएगी। किसानों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जाएगी।
   बीजेपी सत्ता में आई तो गरीबों के लिए चिकित्सा कार्ड बनेंगे। गरीब वर्ग के लोग किसी भी चिकित्सालय में मुफ्त इलाज करा सकेंगे।गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल देने का भी वादा है।  वृद्धावस्था समेत कई पेंशनों की रकम को बढ़ाया जाएगा।  गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को एक गाय दी जाएगी। एक हजार पर टैबलेट, छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। गरीब छात्रों को लैपटॉप मुफ्त दिया जाएगा। पांच हजार की कीमत पर छात्रों को लैपटॉप।
 
 पार्टी के मुताबिक हूजी और सिमी जैसे संगठनों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। सत्ता में आने पर बीजेपी ई-गवर्नेंस में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी। वहीं, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता की नब्ज पकड़ने की कोशिश में पार्टी ने ऐलान किया है कि सशक्त लोकायुक्त कानून बनाकर मुख्यमंत्री को इसके दायरे में लाया जाएगा।'बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का भी वादा किया है। 
 
  शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक आयोग बनाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद पार्टी के नेता सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा, 'बीजेपी शासित अन्य राज्यों जैसे विकास का वादा। यह घोषणापत्र नहीं संकल्पपत्र है।' बीजेपी अपना विज़न डॉकुमेंट पहले ही घोषित कर चुकी है। 
 भाजपा  पार्टी ने मायावती के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित करने का वादा भी किया है। 1.5 लाख शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा भी किया गया है। साथ ही शिक्षकों की नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।राज्य में बड़ी तादाद में मौजूद बेरोजगारों के हितों का ध्यान रखते हुए पार्टी ने पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा भी किया है।

Tuesday, January 24, 2012

भारत में नारी का बदलता रूप


भारत को महान परम्पराओं के लिए विश्व में  जाना जाता है ।विदेश के लोग भारत की परम्पराओं को देखने आते है ।लकिन आज भारत की कुछ परम्पराए जो और देशो की होड़ में बदलने की कोशिश कर रही है ।जैसे भारतीय नारी का बदलता रूप ।आदि कल में मानव नग्न आब्स्था में फिरता था  ।तब भगवान ने मानव को शारीर ढकने की  बुद्धि दी थी ।तब मानव के पास कपडे नही थे फिर भी मानव पेडो  के पत्तो से अपना शरीर को ढककर अपनी लाज लज्जा को बरकरार रखाता  था ।लेकिन आज की नारी अपने आस्तिव कोई ही भूल गई है ।बह फैसन के इस दोर में अपनी भारतीय परम्पराओं और अपने सम्मान की भेट स्वयं ही चढ़ा रही है ।क्योकि आज  नारी अंग दिखावे  के लिए आधिक से अधिक बदलने की कोशिश कर रही है बह अपनी मान मर्यादा तक को भूल गई और अंगो का ऐसा दिखावा कर रहगी है जैसे कोई सब्जी की दुकान हो ।

नारी के कपड़े दिन वा दिन छोटे होते जा  रहे है ।जिससे उसको समाज की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन नारी अपने इन कपड़ो के कारण सम्मान को  प्राप्त नहीं कर पा रही है ।बही अगर फैसन से ही समाज में अपना सम्मान बनता  तो क्यों आज का आदमी फैसन  को क्यों नही अपनाता  क्यों नही छोटे छोटे कपड़े पहनता क्योकि बह जानता ही कि समाज में छोटे छोटे कपड़े पहने से सम्मान नहीं मिलता बल्कि सादगी और कार्यो से मिलता है ।मै जानना चाहता हू कि  आज की नारी से जो अपने इन छोटे छोटे कपड़ो के साथ खुश है ।क्या इन कपड़ो से  उसको समाज में  सही सम्मान  मिलता है? क्या कपडा अंगो को दिखाने के लिए पहना जाता है ?
नारी क्यों भूल जाती है कि कपडा  सिर्फ तन ढ़कने के लिए बनता है न कि अंग दिखने के लिए।

क्योकि नारी के पास तो लज्जा का गहना है। नारी लज्जा से ही सुंदर लगती है ।  

पुरुष से ऊंचा स्‍थान है नारी का हिंदू परंपरा में क्योकि नारी ने कभी माँ ,बहन तो कभी पत्नी के रूप में  पुरुष का  साथ जिन्दगी के हर मोड़ पर दिया है ।


नारी की सुन्दरता तो उसके पहनावे से दिखती है न कि उसके अंगो से ।  

आतंकिओं के निशाने पर सात शहर


आईबी का अलर्ट फिर खतरे की आशंका में देश राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादियों ने देश को दहलाने की साज़िश रची है. इंटेलीजेंस ब्यूरो ने गृहमंत्रालय को भेजे संदेश में कहा है कि आईएसआई ने अब तक की सबसे खतरनाक प्लानिंग बनाई है. हमले के लिए लश्कर, जैश और हिजबुल के 12 से 15 आतंकवादियों के जत्थे तैयार किए गए हैं. हर जत्थे में 3 से 4 आत्मधाती महिलाएं हैं. आधुनिक हथियारों से लैस इस ब्रिगेड को नाम दिया गया है ब्रिगेड वन टू थ्री.आतंकवादियों ने देश के कई बड़े शहरों को निशाना बनाने की तैयारी कर रखी है. आईबी को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलावा जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद आतंकवादियों के टारगेट पर है. कूड़ेदान या पार्किंग के इलाके में विस्फोटक छुपाए जा सकते हैं या फिर गाड़ियों में विस्फोटक भर कर उन्हें उड़ाया जा सकता है.26 जनवरी के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने 41 आतंकवादियों के करीब 2 लाख पोस्टर जारी किया है और लोगों से अपील की है कि इन चेहरों से जुड़ी जानकारी वे पुलिस को मुहैया कराएं. पुलिस ने ये भी ऐलान किया है कि आतंकवादियों के बारे में ख़बर देने वाले की पहचान हर हाल में गुप्त रखी जाएगी.गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की चुनौती को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहरा कड़ा कर दिया है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर और एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की गई हैं. कई इलाकों में एनएसजी गार्ड बी के जवान भी लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने के लिए 16 सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.इस बार 26 जनवरी की परेड में 23 राज्यों की झांकियां और 10 सरकारी विभागों के कामकाज की झलक देखने को मिलेगी. परेड में अग्नि-4 मिसाइल भी देखने को मिलेगी, जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. सोमवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय सेनाओं की ताक़त का लोगों ने नज़ारा किया. देश में विकसित टोही विमान रुस्तम और हेलीकॉप्टर ध्रुव ने भी अपना जौहर दिखाया. बीएसएफ़ के जवानों ने बुलेट स्टंट दिखाकर खूब तारीफ़ बटोरी.

पहला दिन किया ऑस्ट्रेलिया के नाम,क्लार्क-पोंटिंग ने





  कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग के नाबाद शतकों के बूते एडिलेड ओवर में हो रहे सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले का पहला दिन अपने नाम कर लिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज जीत चुका है।

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन की खास झलकियां इस प्रकार से रहीं
सहवाग का प्लान हुआ फेल - माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग को काबू करने के लिए कप्तान सहवाग ने खुद गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन दोनों इन-फॉर्म बल्लेबाजों ने इसे भी फेल कर दिया। पोंटिंग और क्लार्क के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 251 रन की नाबाद साझेदारी की।
 क्लार्क द डॉग का शतक - कैप्टन क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म दर्शाते हुए करियर का 19वां शतक पूरा किया। पर्थ टेस्ट की जीत के बाद से क्लार्क को उनके साथी खिलाड़ी डॉग (यानी कुत्ता) कहकर बुलाते हैं।
 पोंटिंग ने ठोका शतक, बने 13 हजारी - पोंटिंग ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बेहतरीन सैकड़ा जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक है। टेस्ट में सेंचुरी लगाने के मामले में पोंटिंग दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के बराबर आ गए हैं। कैलिस ने भी टेस्ट में 41 शतक लगाए हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ पारी का 81वां रन लेते ही पोंटिंग ने टेस्ट करियर के 13 हजार रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज हैं।
 तीसरा विकेट - अश्विन ने दूसरा विकेट लेते हुए एड कोवन को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच करवाया। लक्ष्मण ने कोवन को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका। कोवन 30 रन बनाकर आउट हुए।
 आक्रामक फील्डिंग - कप्तान सहवाग ने पहले दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का प्रयास किया। सहवाग ने बल्लेबाज के पास फील्डिंग जमाकर बेहतरीन रणनीति अपनायी। धोनी पिछले कुछ मैचों से ऐसी आक्रामकता नहीं दिखा पा रहे थे।
 दूसरा विकेट - अश्विन ने कप्तान सहवाग का फैसला सही साबित किया। अश्विन ने क्रीज पर नए आए शॉन मार्श को क्लीन बोल्ड किया। मार्श 3 रन बनाकर आउट हुए।
पहला विकेट - जहीर खान ने डेविड वार्नर को पगबाधा आउट किया। वार्नर 8 रन बनाकर आउट हुए।
गेंदबाजी में पहला परिवर्तन - कप्तान सहवाग ने नई रणनीति लगाते हुए मैच के छठे ओवर में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को गेंद थमाई।
 टॉस - ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी
 टीमों में परिवर्तन -भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। आर अश्विन विनय कुमार के स्थान पर और रिद्धिमान साहा कप्तान एम एस धोनी की जगह एकादश में शामिल किए।
 ऑस्ट्रेलिया टीम में भी एक बदलाव किया गया है। मिशेल स्टार्क की जगह स्पिनर नाथन 

Monday, January 23, 2012

रेल यात्रियों को ढीली करनी पड़ सकती है,अपनी जेब

नई दिल्ली: साल 2012−2013 के रेल बजट में रेल किराए में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो  सकती है। प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पैत्रोदा के नेतृत्व वाली रेल आधुनिकीकरण समिति ने यह सिफारिश की है। 

समिति ने रेल किराए को महंगाई दर से जोड़ कर अगले साल 60 हजार करोड़ के अतरिक्त राजस्व जुटाने का रास्ता भी बताया है। योजना आयोग को भेजी गई सिफारिश में कहा गया है कि अगले पांच साल में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए नौ लाख तेरह हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी और रेल किराए को महंगाई दर से जोड़ देने से इसका एक बड़ा हिस्सा जुटाया जा सकता है।

Sunday, January 22, 2012

संगकारा के शतक से जीती श्री लंका


साउथ अफ्रीका में चल रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ में सिरीज़ के आखीरीं मैच में श्रीलंका ने यह मैच जीत लिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ्रीका ने लंका के समक्ष 313 रन का स्कोर खड़ा किया।स्कोर का पीछा  करने उतरी लंका की टीम के कुमारा संगकारा के शानदार102 रन की शतकीय पारी से यह मैच जीत लिया। 5 मैचों की सीरीज़ में अफ्रीका ने 3-2 से जीत हांसिल की।

Friday, January 20, 2012

न्यूनतम तापमान से रहेगी ठिठुरन!

नई दिल्ली। विशेषज्ञों की मानें तो मौसम बदलने का इंतजार कर रहे लोगों को इसके लिए होली तक इंतजार करना पड़ सकता है तथा पूरे मार्च सर्दी से राहत मिलना मुश्किल ही है। आम तौर पर माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड का असर कम होने लगता है, लेकिन इस वर्ष ठंड का कहर उसके बाद भी न सिर्फ जारी है बल्कि रोज तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
                                                                              मौसम विज्ञानी कड़ाके की ठंड के लिए ला-नीना जिम्मेदार बता रहे हैं। स्पेनिश भाषा में ला-नीना का अर्थ होता है लड़की। लेकिन मौसम विज्ञान के परिपेक्ष्य में जब दक्षिण प्रशांत महासागर में समुद्र का तापमान तीन से पांच डिग्री तक घट जाता है तो इसे ला-नीना इफेक्ट कहते हैं। और ला-नीना का ही कमाल है कि इस वर्ष जनवरी के तीसरे हफ्ते में भी पूरा उत्तार भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, जिसमें निकट भविष्य में कमी आने के आसार नहीं हैं।
                                                        दक्षिण भारत में भी ठंड ने 120 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। महाबलेश्वर की झील जम गई है तथा आंध्र प्रदेश में ठंड से कुछ लोगों के मरने की भी सूचना है।कड़ाके की सर्दी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को भीषण कोहरे का सामना करना पड़ सकता है ।

फेसबुक, गूगल बन सकता है गृहयुद्ध का कारण


सरकार ने सोशल वेबसाइट्स से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आपत्तिजनक सामग्री की अपलोडिंग रुकनी चाहिए। आईटी और टेलीकॉम सचिव आर. चंद्रशेखर ने कहा, हम किसी तरह की सेंसरशिप में विश्वास नहीं रखते। किसी भी कंपनी को काम करने के लिए उस देश का कानून मानना ही पड़ता है। हर कोई तकनीक जानता है।

सरकार ने गुरुवार को कहा कि इंटरनेट को सेंसर करने की उसकी कोई योजना नहीं है। लेकिन यहां काम करने की इच्छुक गूगल, फेसबुक सहित सभी कंपनियों को देश का कानून मानना होगा। 


कानून से बाध्यकारी होते हुए कुछ प्रक्रिया विकसित करनी जरूरी है। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल की है। उसमें कहा गया है कि उसके पास फेसबुक, गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट सहित 21 वेबसाइट्स के खिलाफ कार्रवाई करने के पर्याप्त सबूत है। उनकी वजह से वर्गों में काफी संघर्ष हो रहा है। 
राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा भी बन रहा है।
गूगल इंडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की याचिका पर 23 जनवरी को हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। निचली अदालत ने उन्हें वेबसाइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालने के मामले में समन जारी किए हैं।
इसे ही उन्होंने चुनौती दी है। जस्टिस सुरेश कैत को गुरुवार को दोनों वेबसाइट्स और शिकायतकर्ता की दलीलें सुननी थी, लेकिन उन्होंने इसे 23 जनवरी के लिए टाल दिया। निचली अदालत ने 23 दिसंबर को 21 वेबसाइट्स को समन जारी किए थे। उन पर आपराधिक साजिश रचने, अश्लील किताबें एवं सामग्री युवाओं को बेचने का आरोप है।

Thursday, January 19, 2012

बुंदेलखंड के चक्कर में अमेठी न भूल जाना



आज जो राहुल गाँधी ने कहा है की कोई बुंदेलखंड का दर्द नहीं जानता में जानता हु, इस में कितनी सचाई है ये तो पता नहीं पर राहुल जी क्या अपने क्षेत्र का हल जानते है वहा की भी जनता भी रोजी रोटी के लिए सडको पर उतर आई है दो दिन पहले उनकी बहिन के सामने वहा की जनता ने अपना दुखड़ा रोया है 
आज राहुल गाँधी ने कहा मतदाताओं से सुश्री उमा भारती जैसी नेताओं से सावधान रहने को भी कहा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बुंदेलखंड का दर्द उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता। इस इलाके के लोग जब सूखे और कर्ज से परेशान थे तब उनका हाल जानने किसी राजनीतिक दल का नेता नहीं आया।
मुलायम सिंह यादव और मायावती केवल आपने अपने घर पर ही बैठ कर बुंदेलखंड का रोना रोते रहे यहाँ देखने कोई नहीं आया और अब मध्य प्रदेश से उमा भारती आई है इनको भी चुनाव के समय बुंदेलखंड की याद आ रही है चुनाव से पहले कहा थी |
इन को तो खुद मध्य प्रदेश निकला गया है अब उत्तर प्रदेश को देख ने आई है उमा भारती बुन्देलखण्ड का रोना तो रो रही है लेकिन कभी यहाँ आकर नहीं झाका , उन्होंने दावा किया कि इलाके के लोगों का दर्द जानने वह ही यहां आये। बुंदेलखंड की बदहाली को देखने के बाद ही उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से विशेष पैकेज के बारे में बात की।
किसानों को मिले ट्रैक्टर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के परिवार वाले ले गये और गरीब लोगों को बीमार बकरियां दे दी गयीं।
उन्होंने कहा कि कागजों पर कुएं खोदे गये और उसकी रकम सरकार के मंत्री और अधिकारी खा गये। यदि इसकी जांच नहीं होती तो गरीबों के लिये दिये गये पैसे के घोटाले का पता भी नहीं चलता।
श्री गांधी ने कहा कि वह यहां राजनीति करने या सिर्फ वोट मांगने नहीं आये हैं। राज्य के विकास के लिये वे चिंतित हैं | पर राहुल गाँधी ने पेपर या न्यूज़ देखने का शायद समय नहीं मिल रहा है इस तरह से उमा भारती को यहाँ लाया गया है और उन्होंने ने बुंदेलखंड को आकर नहीं देखा तो राहुल जी आप के संसदीय क्षेत्र में भी आप का विरोध हो रहा है लोग वहा भी रोज़ी रोटी के लिए तरस रहे है एसा न हो की बुंदेलखंड के चक्कर में अमेठी को भूल जाओ।  

हो गया कुदरत का करिश्मा..........

दुबई शहर में छह मंजिला इमारत से गिरी एक बच्ची .इसे कुदरत का करिश्मा कहो या उसकी किस्मत  एक छह साल की बच्ची चमत्कारिक ढंग से बच गई। मीडिया का कहना है ,शारजाह के अल नबाह में दुनिया नाम की बच्ची छठी मंजिल पर बने अपने अपार्टमेंट की खिड़की से गिर गई।  वह जहां गिरी वहां पर रेत थी जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।
डॉक्टरों का कहना है कि रेत ने दुनिया को गहरी चोट लगने से बचा लिया। गिरने से बच्ची के बांए हाथ की हड्डी में हल्की से चोट आई है। उसके गुर्दे और कलेजे में भी मामूली चोट आई है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे कुछ दिन अस्पताल मे रखे जाने के बाद छुट्टी दी जा चुकी. और वो पहले की तरह अपनी दुनिया में खुश है.

सानिया मिर्जा और एलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुची



मेलबर्न। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का   इस आयोजन में उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है सानिया और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुच  गई है। सानिया और वेस्नीना ने गुरुवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ग्रीस की एलेनी डानीलिडोउ और रूस की एलेक्जेंड्रा पानोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से पराजित किया \ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन सानिया को बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया था
अगले दौर में सानिया और वेस्नीना का सामना चेक गणराज्य की इवा बिर्नेरोवा और इटली की अल्बर्टा ब्रियांती की जोड़ी से होगी। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की स्टेफानी बेंगसन और टायरा  काल्डरवुड को 6-4, 6-4 से हराया। सानिया एकल मुकाबलों में पहले ही हार चुकी हैं। 
इन दोनों ने 2010 में यहां खिताब जीता था। बुधवार को भारत को पुरुष युगल मुकाबलों में जीत मिली थी। भूपति और रोहन बोपन्ना तथा एक अन्य भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रही थी सानिया वर्ष 2008 में तीसरे दौर तक पहुंची थीं, जो इस आयोजन में उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सानिया मिश्रित युगल वर्ग में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जहां उनके जोड़ीदार दिग्गज महेश भूपति हैं

नई दिल्ली।।राजधानी मे  आज सुबह घना कोहरा होने की वजह से मे रहने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।दो दिन से कोहरे की चादर पुरे भारत मे फैली हुई है । राजधानी गुरुवार को दूसरे दिन भी कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिससे सुबह विज़िबिलिटी घट कर 50 मीटर से भी कम रह गई।
कम विजिबिलिटी की वजह से हवाई और रेल यातायात बाधित हो गया। राजधानी में तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। आज का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम और बुधवार के 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान से कम है। बुधवार का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है\आज सुबह घना कोहरा होने की वजह से करीब दस उड़ानों में देरी हुई क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट कर 50 मीटर से भी कम रह गई थी। कोहरा सुबह करीब दस बजे छंटा।। 
आज सुबह घना कोहरा होने की वजह से करीब दस उड़ानों में देरी हुई क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट कर 50 मीटर से भी कम रह गई थी। कोहरा सुबह करीब दस बजे छंटा।
उत्तर भारत में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। राजधानी में नए साल में पहली बार कल सुबह कोहरा छाया था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कल भी सुबह कोहरा छाये रहने का और तापमान चार से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया

।कोहरे ने लगायी रेल और एयर ट्राफिक पर रोक,परा 5 डिग्री से नीचे


उत्तर भारत में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। राजधानी में नए साल में पहली बार कल सुबह कोहरा छाया था। कम विजिबिलिटी की वजह से हवाई और रेल यातायात बाधित हो गया। राजधानी में तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। आज का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम और बुधवार के 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान से कम है। बुधवार का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है।राजधानी गुरुवार को दूसरे दिन भी कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिससे सुबह विज़िबिलिटी घट कर 50 मीटर से भी कम रह गईआज सुबह घना कोहरा होने की वजह से करीब दस उड़ानों में देरी हुई क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट कर 50 मीटर से भी कम रह गई थी। कोहरा सुबह करीब दस बजे छंटा।



Tuesday, January 17, 2012

दैनिक भास्कर ओप्रा विन्फ्रे के लिए ड्राइवर बन गए बिग बी


बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के पास कई ड्राइवर होंगे लेकिन इसके बाद भी टॉक शो प्रस्तोता ओप्रा विन्फ्रे के लिए उन्होंने खुद ही कार चलाई। सोमवार की रात खुद बिग बी कार चलाकर ओपराह को पार्टी में ले गए।
मुम्बई पहुंचने के बाद ओप्रा बच्चन परिवार से मुलाकात के लिए उनके आवास जलसा पर पहुंची थी। वहां उन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या व उनकी दो माह की बेटी से मुलाकात की।
अमिताभ के घर एक घंटा बिताने के बाद ओप्रा उनके व अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पार्टी के लिए रवाना हुईं। उन्होंने इस अवसर के लिए साड़ी पहनी थी।
बिग बी अक्सर कार की पिछली सीट पर नजर आते हैं लेकिन ओप्रा से मुलाकात से वह इतने खुश थे कि खुद ही ड्राइविंग कर ओप्रा को सोशलाइट परमेश्वर गोदरेज के आवास पर ले गए। गोदरेज ने ओप्रा के सम्मान में सितारों से भरी पार्टी आयोजित की थी।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "ओप्रा हमारे घर आईं, वह हमसे मिली और बच्ची को आशीर्वाद दिया। मैं उन्हें उनके सम्मान में आयोजित पार्टी में ले गया। ओप्रा साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही थीं।"
ओप्रा इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। वह यहां जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होंगी और यहां अपने नए शो 'नेक्स्ट चैप्टर' की शूटिंग करेंगी।

दैनिक भास्कर ओप्रा विन्फ्रे के लिए ड्राइवर बन गए बिग बी


बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के पास कई ड्राइवर होंगे लेकिन इसके बाद भी टॉक शो प्रस्तोता ओप्रा विन्फ्रे के लिए उन्होंने खुद ही कार चलाई। सोमवार की रात खुद बिग बी कार चलाकर ओपराह को पार्टी में ले गए।
मुम्बई पहुंचने के बाद ओप्रा बच्चन परिवार से मुलाकात के लिए उनके आवास जलसा पर पहुंची थी। वहां उन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या व उनकी दो माह की बेटी से मुलाकात की।
अमिताभ के घर एक घंटा बिताने के बाद ओप्रा उनके व अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पार्टी के लिए रवाना हुईं। उन्होंने इस अवसर के लिए साड़ी पहनी थी।
बिग बी अक्सर कार की पिछली सीट पर नजर आते हैं लेकिन ओप्रा से मुलाकात से वह इतने खुश थे कि खुद ही ड्राइविंग कर ओप्रा को सोशलाइट परमेश्वर गोदरेज के आवास पर ले गए। गोदरेज ने ओप्रा के सम्मान में सितारों से भरी पार्टी आयोजित की थी।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "ओप्रा हमारे घर आईं, वह हमसे मिली और बच्ची को आशीर्वाद दिया। मैं उन्हें उनके सम्मान में आयोजित पार्टी में ले गया। ओप्रा साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही थीं।"
ओप्रा इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। वह यहां जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होंगी और यहां अपने नए शो 'नेक्स्ट चैप्टर' की शूटिंग करेंगी।

हिन्दी आंध्र प्रदेश में सर्द हवाओं ने 15 की जान ली


 आंध्र प्रदेश में बहती सर्द हवाओं ने यहां सर्दी के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते दो दिनों में शीतलहर के कारण 15 लोगों की जानें गई हैं। करीमनगर जिले में पांच, विशाखापट्टनम व गुंटूर जिलों में चार-चार लोगों की मौत हो गई। नलगोंडा व वारंगल में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
मौसम अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 23 में से ज्यादातर जिलों में तापमान तीन से नौ डिग्री के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से कम है। कम से कम 13 जिले सर्द हवाओं की चपेट में हैं, पारा लुढ़ककर 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड से यहां सभी हैरान हैं। दक्षिण के सभी राज्य उष्णकटिबंधीय मौसम के लिए जाने जाते हैं। इन राज्यों में अब तक कभी भी सर्द हवाओं से किसी के मरने की सूचना नहीं आई।

29 के बचने की उम्मीद अभी बाकी


इटली में कोस्टगार्डों का कहना है कि वहाँ डूबे जहाज़ के बाद लापता हुए 29 लोगों को ज़िंदा बचाने की थोड़ी उम्मीद बची हुई है.
 शुक्रवार को कोस्टा कॉनकॉर्डिया नाम का जहाज़ गिगलियो द्वीप के पास एक रेत की पट्टी पर जा चढ़ा |  जहाज़ पर सवार 3,200 यात्रियों में इतालवी, जर्मन, फ़्रेंच और ब्रितानी नागरिक शामिल थे |जहाज़ में आख़िरी बचे कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया |जहाज़ पर सवार 3,200 यात्रियों में इतालवी समाचार एजेंसी के मुताबिक कैप्टन फ़ैन्सेस्को पर स्थानीय बंदरगाह के अधिकारियों ने बचाव कार्य बीच में छोड़ने का आरोप भी लगाया है.जहाज़ के संचालक ने कप्तान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना मंज़ूरी के रास्ता बदल लिया जिस कारण जहाज़ तट के बहुत करीब पहुँच गया.टेप की गई बातचीत के आधार पर रिपोर्टों में कहा गया है कि जब अधिकारियों ने उन्हें यात्रियों के बचाव कार्य की निगरानी करने को कहा तो कप्तान जवाब देने से बचते रहे.
इस जहाज़ में 300 भारतीय नागरिक भी फँसे हुए थे जो सुरक्षित हैं. इटली में भारत के राजदूत देबब्रत सेन ने सोमवार को बताया कि ये सभी 300 भारय नागरिक चालक दल का हिस्सा हैं.
इस बीच इटली का कहना है कि वो इलाक़े में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने जा रहा है. इसका मकसद जहाज़ के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पर्यावरण को होने वाले नुक़सान को रोकना है.

भंवरी देवी केस: आरोपी अशोक बिश्नोई ने किया आप सरेंडर

जोधपुर: राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी केस में आरोपी बिशनराम बिश्नोई के साथी अशोक बिश्नोई ने जोधपुर जिले के जालोदा गांव में सरेंडर कर दिया है. 
इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को अशोक बिश्नोई की लंबे समय से तलाश थी. बिश्नोई पर भंवरी देवी के शव को जलाने में मदद करने का आरोप है. 
इस मामले में सीबीआई भंवरी देवी की हत्या होने की पुष्टि कर चुकी है.
राजस्थान हाईकोर्ट में पेश स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने भंवरी की हत्या की बात कबूली है.
यह वही केस है जिसमें राजस्थान के पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा जेल में हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान की लोकगायिका और नर्स भंवरी देवी एक सितंबर से लापता थीं.

सर्दी बढ़ी और बादलो से घिरा रहा आसमान


 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा और सर्द हवाएं बहती रहीं। न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री ऊपर 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा |
उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार को रेल सेवाएं प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं और 39 को रद्द कर दिया गया।
आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिनभर कोहरे की चादर में लिपटी रहेगी। शाम के समय कोहरा घना हो जाएगा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है |
रक्षा मंत्रालय से जारी एक संदेश के मुताबिक 16 जनवरी शाम पांच बजे से 17 जनवरी शाम पाच बजे तक यह खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति जिले के कुछ इलाकों के लोगों को इस दौरान हिमस्खलन के खतरे वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित उत्तार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लगातार दूसरे दिन बादल छाए होने से वहां सर्द हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी।
पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम साफ था और धूप खिल रही थी, लेकिन सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और लखनऊ सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से सर्दी बढ़ गई।
मंगलवार सुबह से सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं, हालांकि न्यूनतम तापमान बढ़ा है। मंगलवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में बदलाव आया है और अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर पद्रेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे।

कहीं बर्फ का कहर ,कहीं बदलो से घिरा आसमान


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। दृश्यता 400 मीटर व आ‌र्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा और सर्द हवाएं बहती रहीं। न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री ऊपर 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.5 व अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिनभर कोहरे की चादर में लिपटी रहेगी। शाम के समय कोहरा घना हो जाएगा। अधिकारी ने कहा, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार को रेल सेवाएं प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं और 39 को रद्द कर दिया गया।
 उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम में सुधार होने तक यह स्थिति बनी रहेगी। वहीं रेलवे ने कोहरे के मद्देनजर 14 ट्रेनों को आंशिकरूप से रद्द कर दिया है।पिछले कुछ सप्ताह के दौरान हुए भारी हिमपात के बाद अब हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम हिमस्खलन का खतरा मंडरा रहा है।
 इसे देखते हुए कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति जिले के कुछ इलाकों के लोगों को इस दौरान हिमस्खलन के खतरे वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है।रक्षा मंत्रालय से जारी एक संदेश के मुताबिक 16 जनवरी शाम पांच बजे से 17 जनवरी शाम पाच बजे तक यह खतरा बना हुआ है।
वहीं उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित उत्तार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लगातार दूसरे दिन बादल छाए होने से वहां सर्द हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी।
पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम साफ था और धूप खिल रही थी, लेकिन सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और लखनऊ सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से सर्दी बढ़ गई। दिनभर बादल छाए रहे।
 हालांकि न्यूनतम तापमान बढ़ा है। मंगलवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं|

Monday, January 16, 2012

कांग्रेस के ऊपर कालिख

देश की जनता ने फैसला लेना शुरू करदिया है . अब सोनिया की बारी सोनिया गांधी के पोस्‍टर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने कालिख पोत दी. शुरू में कहा जा रहा था कि बाबा रामदेव के समर्थकों ने ऐसा किया है लेकिन बाबा रामदेव के प्रवक्‍ता ने इसका खंडन किया. इस बीच भगत सिंह क्रांति दल ने इस घटने की जिम्‍मेदारी ले ली है.कालिख पोतने वाले व्‍यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्‍यक्ति ने खुद को भगत सिंह क्रांति सेना का सदस्‍य बताया है. आरोपी ने बाबा रामदेव के समर्थक होने से इनकार किया है.इस बीच कांग्रेस के तमाम दिग्‍गज कांग्रेस मुख्‍यालय पर जुटने लगे हैं. कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने कहा है कि इस घटना के पीछे बीजेपी एवं संघ का हाथ है. हालांकि संघ एवं बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर बाबा रामदेव की तस्‍वीर को लिए कुछ लोगों ने हंगामा किया और सोनिया गांधी के पोस्‍टर पर कालिख पोत दी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और रामदेव समर्थकों में झड़प भी हुई जिसमें तथाकथित रामदेव समर्थकों की पिटाई भी हुई.तथाकथित रामदेव समर्थकों ने दिल्‍ली के 24 अकबर रोड पर स्थिति कांग्रेस मुख्‍यालय में लगे सोनिया गांधी के पोस्‍टर पर कालिख भी पोत दी. बाबा रामदेव ने इस मामले को पूरी साजिश करार देते हुए कहा है कि उनके जिन्‍होंने भी यह काम किया है वो उनके समर्थक नहीं हैं.बाबा रामदेव के प्रवक्‍ता ने बताया कि यह पूरी तरह एक साजिश है. घटना के बाद कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बाद में इस घटना की जिम्‍मेदारी भगत सिंह क्रांति सेना ने ली है.गौरतलब है कि शनिवार को दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद एक शख्‍स ने बाबा रामदेव के चहरे पर स्‍याही फेंक दी थी जिसके बाद वहां मौजूद रामदेव समर्थेकों ने उस शख्‍स की पिटाई कर दी थी.उस घटना के बाद कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि योगगुरु रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने की घटना आरएसएस की साजिश थी और इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस विरोधी है तथा उसके भाजपा से संबंध हैं.वहीं जांच में पता चला था कि बाबा रामदेव पर स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स कामरान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. आशंका यह भी जताई गई कि वह किसी साजिश का मोहरा भी हो सकता है. बाबा रामदेव ने भी परोक्ष रूप से कांग्रेस की तरफ ही उंगली उठाई थी.

Sunday, January 15, 2012

वनडे और टी 20 में सचिन और जहीर की वापसी ;इशांत और जहीर बाहर


वनडे टीम में 2011 विश्वकप के बाद सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की वापसी हुई है वहीं इरफान पठान को बरकरार रखा गया है। त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका की टीम शामिल होगी।ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बीच बीसीसीआई ने वहां खेले जाने वाले दो टी-20 मुकाबलों और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए रविवार को 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
 वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाने वाले मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दो वर्ष बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।अंतर्राष्ट्रीय टी-20 और एकदिवसीय मुकाबलों के लिए हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि मध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को टीम में शामिल कर लिया गया है। स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में रविचंद्रन अश्विन के साथ राहुल शर्मा को जगह दी गई है।ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बीच बीसीसीआई ने वहां खेले जाने वाले दो टी-20 मुकाबलों और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए रविवार को 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। वनडे टीम में 2011 विश्वकप के बाद सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की वापसी हुई है वहीं इरफान पठान को बरकरार रखा गया है। त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका की टीम शामिल होगी।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जहीर खान, उमेश यादव, इरफान पठान, आर. विनय कुमार और प्रवीण कुमार।

वनडे व टी-20 के लिए टीम इंडिया का चयन

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज और टी-20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. मुख्‍य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने टीम में चुने गए खिलाडि़यों के नामों की सूची जारी की.टीम में एक ओर अनुभवी खिलाडि़यों को पहले की तरह शामिल किया गया है, दूसरी ओर युवा खिलाडि़यों का भी खास ध्‍यान रखा गया है. टीम में इरफान पठान की लंबे समय बाद वापसी हुई है.वनडे सीरीज के लिए चुने गए खिलाडि़यों के नाम इस प्रकार हैं:

महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, पार्थिव पटेल, जहीर खान, प्रवीण कुमार, आर. विनय कुमार, मनोज तिवारी, इरफान पठान, आर. अश्विन, उमेश यादव.

टेस्‍ट में पिटने के बाद टीम इंडिया वनडे में क्‍या कमाल कर पाती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना बाकई बड़ी बात होगी|

Saturday, January 14, 2012

धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी तिल, गुड, रेवड़ी का भोग लगा

मुरादाबाद  में शुक्रवार-और शनिबार को जगह-जगह लोहड़ी का  पर्व बड़ी  धूमधाम से मनाया गया। लोग कहीं ढोलक की थाप नृत्य करते नजर आए। तो कहीं मॉल, औद्योगिक क्षेत्रों व आरडब्ल्यूए में कहीं एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां देते हुऐ |
शुक्रवार को  मुरादाबाद में लोगो अपने  रीति-रिवाजों के साथ लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया।कहीं- कहीं  कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने लकड़ी का ढेर लगाकर पूजन कर क्रम से तिल, गुड, रेवड़ी आदिक्रम से तिल, गुड, रेवड़ी आदि का भोग लगाया । इसके साथ ही एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी।
उधर, मुरादाबाद स्थित  मॉल में भी लोहड़ी का पर्व मनाया गया। सभी ने एकत्र होकर पूजन कर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी और ढोल बाजे पर खुव जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर , जिलाधिकारी समीर वर्मा भी   उपस्थित थे।और लोगो को लोहड़ी की बधाई दी |
इसके साथ ही शहर में  विभिन्न स्थानो पर भी लोगो  द्वारा इस लोहड़ी पर्व को  मनाया गया। विभिन्न स्थानो पर पूजन कर क्रम से तिल, गुड, रेवड़ी आदि का भोग लगाया  । देर शाम को सभी ने ढेर के चक्कर लगाकर एकजुट होकर लोहड़ी को अग्नि दी। इस दौरान जगह-जगह लोग ढोल की थाप वातावरण में उल्लास भरता रहा।
लोहड़ी का यह उल्लास लोगो के नृत्य और ख़ुशी में   भी देखा गया।

Wednesday, January 11, 2012

अल्पसंख्यक आरक्षण पर रोक लगा दे केंद्र सरकार ; चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है की अल्पसंख्यआरक्षण को देने के फ़ैसले पर फ़िलहाल रोक लगा दे                                                               और कह है की जब तक पाँच राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, सरकार इस फ़ैसले पर रोक लगाए बही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने चुनावi से ठीक पहले केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर आपत्ति जताई थी 
अपने बयान में आयोग ने कहा, "आयोग के ध्यान में ये बात लाई गई है कि अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की घोषणा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए."

आयोग ने कहा है कि इस मुद्दे पर विचार करते समय उसने इस बात को ध्यान में रखा है कि केंद्र सरकार ने ये फ़ैसला 22 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के दो दिन पहले किया था

चुनाव आयोग ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय को निर्देश दिया है कि 22 दिसंबर 2011 के सरकारी आदेश पत्र को पाँच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में प्रभावी न माना जाए, जब तक कि इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया नहीं पूरी हो जाती.
केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर कई राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि चुनाव तारीख़ों की  घोषणा से कुछ दिन पहले की गई ये घोषणा मत्दातायोको प्रभाबित करेगी |और इस का पूरा लाभ बी एस पीको  मिलेगा |
click here

AIRTEL

click here