राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा और सर्द हवाएं बहती रहीं। न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री ऊपर 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा |
उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार को रेल सेवाएं प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं और 39 को रद्द कर दिया गया।
आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिनभर कोहरे की चादर में लिपटी रहेगी। शाम के समय कोहरा घना हो जाएगा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है |
रक्षा मंत्रालय से जारी एक संदेश के मुताबिक 16 जनवरी शाम पांच बजे से 17 जनवरी शाम पाच बजे तक यह खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति जिले के कुछ इलाकों के लोगों को इस दौरान हिमस्खलन के खतरे वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित उत्तार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लगातार दूसरे दिन बादल छाए होने से वहां सर्द हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी।
पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम साफ था और धूप खिल रही थी, लेकिन सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और लखनऊ सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से सर्दी बढ़ गई।
मंगलवार सुबह से सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं, हालांकि न्यूनतम तापमान बढ़ा है। मंगलवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में बदलाव आया है और अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर पद्रेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे।

No comments:
Post a Comment