click here

Wednesday, January 4, 2012

सीबीआई के छापे दिल्‍ली-यूपी में 60 ठिकानों पर


 सीबीआई ने इस घोटाले में पांच नई एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में यूपी के पूर्व मंत्री और कुछ दिन पहले तक मुख्‍यमंत्री मायावती के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा का भी नाम है।एक और पूर्व मंत्री के कानपुर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की खबर है।  कुशवाहा के लखनऊ, बांदा और दिल्‍ली स्थित घरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। नआरएचएम घोटाला के सिलसिले में बुधवार सुबह से राजधानी दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश भर में करीब 60 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है।मुरादाबाद में एक दवा व्‍यवसायी के घर, दफ्तर पर भी छापेमारी चल रही है। 

। इस दौरान न तो कुशवाहा और न ही उनके करीबी विधायक अपने आवास पर मिले हैं। सीबीआई कुशवाहा के घर वालों से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने बीएसपी समर्थित टीवी चैनल जन संदेश के दफ्तर में भी छापे मारे हैं।
पूर्व परिवार कल्‍याण मंत्री कुशवाहा के करीबी एमएलए और एमएलसी के घर भी छापेमारी हुई है जो पूर्वांचल से ताल्‍लुक रखते हैं

 बीएसपी से निकाले जाने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को ही भाजपा का दामन थामा है। सीबीआई एनआरएचएम घोटाला मामले में पूर्व मंत्री अनंत मिश्र और कुशवाहा से इससे पहले भी एक बार पूछताछ कर चुकी है। सूत्र बता रहे हैं कि कुशवाहा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और इस मामले में उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

 एक समय मायावती के बेहद करीबी रहे कुशवाहा को एनआरएचएम घोटाला में नाम आने के बाद बीएसपी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश होते ही मायावती ने कुशवाहा का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया।एनआरएचएम घोटाला को बिहार के चारा घोटाला जैसा बड़ा घोटाला माना जा रहा है |

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here