दिल्ली में बस का सफ़र करना हुआ अब और भी मुश्किल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों के किराये में 65 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है। एसी व गैर एसी, दोनों तरह की बसों के किराये में बढ़ोतरी की योजना है।
सरकार के एक सूत्र से पता चला है कि डीटीसी ने किराये में संशोधन का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। प्रस्ताव को सरकार की हरी झंडी मिलने पर लो-फ्लोर गैर एसी बस से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को अधिकतम किराया 15 रुपये के बजाय 25 रुपये देने होंगे।
लो-फ्लोर गैर एसी बस के किराये तीन तरह के हैं- 5, 10 और 15 रुपये हैं मगर प्रस्ताव के अनुसार किराये सिर्फ दो स्तर के होंगे- 20 और 25 रुपये। इसी तरह लो-फ्लोर एसी बस के किराये जो इस समय चार स्तर के हैं, वे छह स्तर के होंगे। अधिकतम किराया 25 के बदले अब 35 रुपये होगा।

No comments:
Post a Comment