इंडस्ट्री के नामी और टॉप बैनर्स ने विद्या को अपनी फिल्म में लेने की बात कही। ऐसे में, हर किसी को यही लग रहा था कि आने वाला साल विद्या के नाम रहेगा। लेकिन अभी तक की हालत यह है कि उसे इक फिल्म ही मिल पाई है विद्या के पास 'कहानी' फिल्म के अलावा और कोई और दूसरा प्रॉजेक्ट नहीं है। बात यह है कि सीमित बजट में बनने वाली फिल्म 'कहानी' भी हिरोइन बेस्ड फिल्म है, जिसमें विद्या ने एक प्रेगनेंट लेडी का रोल किया है।
कहानी फिल्म से पहले 'द डर्टी पिक्चर' को साइन किया था। इस साल जहां करीना और सोनाक्षी जैसी हिरोइनों के पास चार से पांच फिल्में हैं वही विद्या बालन ने भी नयी नयी फिल्मे साइन की है
कहानी फिल्म से पहले 'द डर्टी पिक्चर' को साइन किया था। इस साल जहां करीना और सोनाक्षी जैसी हिरोइनों के पास चार से पांच फिल्में हैं वही विद्या बालन ने भी नयी नयी फिल्मे साइन की है
No comments:
Post a Comment