click here

Wednesday, January 4, 2012

भंवरी देवी ,सीबीआई ने सुलझा लिया केस?


 सीबीआई ने राजस्थान में भंवरी देवी केस सुलझा लिया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने उस जगह का भी पता लगा लिया है, जहां पर भंवरी देवी की लाश जलाई गई थी। भंवरी देवी 1 सितंबर को गायब हुई थीं।

यह केस मंगलवार रात को बिसना गैंग के कैलाश जाखड़ की गिरफ्तारी के बाद सुलझा, जिसने बताया कि भंवरी का कत्ल करने के बाद उसे ओसियान गांव के करीब जलाया गया। माना जा रहा है कि उसने सीबीआई को बताया कि भंवरी की हड्डियां एक नहर में बहा दी गई थीं। सीबीआई को अब गैंग के लीडर बिसना राम की तलाश है।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मान रही है कि हत्या की साजिश राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह बिश्नोई ने रची। कहा जा रहा है कि दोनों को भंवरी देवी एक सीडी के आधार पर ब्लैकमेल कर रही थीं। इस सीडी में मदेरणा भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थे।

सूत्रों ने बताया कि भंवरी के गायब होने के बारे में भंवरी के पति अमरचंद को पता था और उन्हें मलखान सिंह की तरफ से कथित तौर पर 10 लाख रुपए दिए गए थे।
इस स्टोरी पर अपनी राय दें। राय देने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here