click here

Wednesday, January 4, 2012

बिग बॉस में आकर अब.इमरान खान को हुआ फायदा|


अपनी आगामी फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ का प्रमोशन करने के लिए अभिनेता इमरान खान और निर्माता करण जौहर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई देंगे।सूत्रों ने बताया कि शो के फाइनल में इमरान और करण दोनों आ रहे हैं। वे अपनी फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ का प्रचार करने के लिए आएंगे।वैसे इमरान से पहले ऋतिक इस शो के ग्रांड फिनाले एपिसोड में आनेवाली फिल्म 'अग्निपथ' को प्रमोट करने आनेवाले थे मगर सलमान ने ऐसा नहीं होने दिया| दरअसल सलमान की ऋतिक से तब अनबन हो गई थी जब सलमान द्वारा फिल्म 'गुजारिश' की आलोचना की गई थी| सलमान ने ऋतिक की यह फिल्म देखकर कह दिया था कि इस फिल्म को कोई कुत्ता भी देखने न जाए| जवाब में ऋतिक ने भी सलमान की आलोचना कर डाली।जिसके बाद इनके बीच कोल्ड वार शुरू हो गया| उन्होंने ऋतिक को फिल्म प्रमोट करने का मौका न देकर अपने इरादे जाता दिए| ऋतिक की जगह सलमान ने इमरान को शो में बुला लिया और सलमान-ऋतिक की टशन से इमरान को फायदा पहुंचा|आपको बता दें कि निर्देशक शकुन बत्रा की इस पहली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में इमरान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। निर्माता करण जौहर की यह फिल्म इस साल फरवरी महीने में प्रदर्शित होगी।करीना अपने प्रेमी सैफ अली खान के साथ छुट्टियां मनाने गई हुईं है जिसके चलते वह इस प्रोग्राम में भाग नहीं ले पाएंगी।बिग बॉस के पांचवे संस्करण के फाइनल में अमर उपाध्याय, आकाशदीप सहगल, सिद्धार्थ भारद्वाज, जूही परमार और महक चहल के बीच कड़ी टक्कर है।




No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here