click here

Tuesday, January 3, 2012

सन्नी का बिग बॉस में सफ़र

बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही पॉर्नस्टार सन्नी लियोन ने बहुत सुर्खिया बटोरी. सन्नी को बिग बॉस के घर में सबसे बड़ा फाएदा हुआ जब उन्हें भट्ट कैंप की पिक्चर मिली भट्ट कैंप की जिस्म २ सन्नी को ऑफर की गयी

सन्नी कहना है  की उनका बिग बॉस में आने का फैसला बिलकुल सही था.  मैंने भारत के इस शो में आकर भारत के   बारे  मेंं बोहोत कुछ जाना में भी एक हिन्दुस्तानी हु  केवल पली-बढ़ी विदेश में हूं। बिग बॉस में आने के बाद मुझे यहां का कल्चर समझने में भी आसानी हुई। प्रतिभागियों का एक दुसरे से लड़ना मुझे पसंद नही आया.

सन्नी कहती हैं ‘मैं बचपन से ही बॉलीवुड हीरोइन बनने का सपना देखती थी। जब फिल्ममेकर महेश भट्ट ने मुझे फिल्म ऑफर की तो मैं आश्चर्यचकित रह गई। मुझे उस समय अंदाजा नहीं था कि दर्शक मुझे स्वीकारेंगे या नहीं। बिग बॉस के घर में लोगों के प्यार ने मेरा विश्वास बढ़ाया।’    

सन्नी का कहना है कि ‘मैं सलमान खान व संजय दत्त की फिल्में देखा करती थीऔर मिलने कि सोचा करती थी   उनसे मिलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।’ शो में एक दुसरे पर चिल्लाना और लड़ना मुझे पसंद नही आया.पर उसके आलावा मैंने बहुत  अच्छे दोस्त बनाये और यह मुझे मेरे करियर के लिए काफी सारे आप्शन मिले जिसमे से एक भट्ट कैंप कि फिल्म है.




No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here