बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के पास कई ड्राइवर होंगे लेकिन इसके बाद भी टॉक शो प्रस्तोता ओप्रा विन्फ्रे के लिए उन्होंने खुद ही कार चलाई। सोमवार की रात खुद बिग बी कार चलाकर ओपराह को पार्टी में ले गए।
मुम्बई पहुंचने के बाद ओप्रा बच्चन परिवार से मुलाकात के लिए उनके आवास जलसा पर पहुंची थी। वहां उन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या व उनकी दो माह की बेटी से मुलाकात की।अमिताभ के घर एक घंटा बिताने के बाद ओप्रा उनके व अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पार्टी के लिए रवाना हुईं। उन्होंने इस अवसर के लिए साड़ी पहनी थी।
बिग बी अक्सर कार की पिछली सीट पर नजर आते हैं लेकिन ओप्रा से मुलाकात से वह इतने खुश थे कि खुद ही ड्राइविंग कर ओप्रा को सोशलाइट परमेश्वर गोदरेज के आवास पर ले गए। गोदरेज ने ओप्रा के सम्मान में सितारों से भरी पार्टी आयोजित की थी।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "ओप्रा हमारे घर आईं, वह हमसे मिली और बच्ची को आशीर्वाद दिया। मैं उन्हें उनके सम्मान में आयोजित पार्टी में ले गया। ओप्रा साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही थीं।"
ओप्रा इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। वह यहां जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होंगी और यहां अपने नए शो 'नेक्स्ट चैप्टर' की शूटिंग करेंगी।
No comments:
Post a Comment