click here

Wednesday, January 4, 2012

सोने के आभूषणों पर अब हॉलमार्किंग अनिवार्य

सरकार ने सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद जारी बयान में यह जानकारी दी गई। भारत दुनिया में सोने का सबसे बडा ग्राहक है लेकिन कभी कभी गुणवत्ता को लेकर समस्या पैदा हो जाती है विशेषकर छोटे आभूषणों के मामले में ऐसा ही होता है।
    
इस समय सीमेंट, मिनरल वाटर और दुग्ध उत्पादों सहित करीब 77 उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो कानून के तहत अनिवार्य हॉलमार्किंग के जरिए प्रमाणीकृत होते हैं। आभूषणों की स्वैच्छिक हॉलमार्किंग स्कीम 2001 में शुरू की गयी थी और भारतीय मानक ब्यूरो को सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग के लिए देश में एकमात्र एजेंसी के रूप में नामित किया गया।
    
बंबई सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक भारत का स्वर्ण आयात चौथी तिमाही में 56 प्रतिशत गिरकर 125 टन रह गया, जिससे सालाना आयात में 8.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। वर्ष 2011 में भारत ने 878 टन सोने का आयात किया जो 2010 में 958 टन था।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here