बाज़ार में उतारी बजाज ने अपनी नई कार जो नैनो कार का मुकाबला करेगी | बाज़ार मैं यह लाख रूपये की कीमत की दूसरी कार होगी जो बजाज की तरफ से नए साल का ग्राहकों के लिए तोहफा होगा |
बजाज ऑटो ने भी आज अपना लखटकिया कार लॉन्च कर दिया है। बजाज ने इस कार का नाम आरई 60 रखा है। आरई 60 का कॉन्सेप्ट टाटा की नैनो कार से मिलती है।
बजाज ऑटो ने भी आज अपना लखटकिया कार लॉन्च कर दिया है। बजाज ने इस कार का नाम आरई 60 रखा है। आरई 60 का कॉन्सेप्ट टाटा की नैनो कार से मिलती है।
कंपनी का दवा है कि ये कार 35 किलोमीटर का माइलेज देगी। इस कार का ईंजन पूरी तरह से बजाज कंपनी ने तैयार किया है। कार में सेफ्टी फीचर को देखते हुए दो सीट बेल्ट भी दिए गए हैं। नैनों की तुलना में ये कार थोड़ी छोटी दिखती है।
No comments:
Post a Comment