click here

Saturday, January 7, 2012

परदे में रहेंगी माया की मूर्तिया

उत्तर प्रदेश में जगह-जगह लगीं बी एस पी सुप्रीमो और मायावती की मूर्तियों और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी पर विधानसभा चुनावों के दौरान ' पर्दा ' पड़ने की उम्मीद है। चुनाव आयोग इस बारे में सैद्धांतिक रूप से सहमत है। आयोग जल्द ही इस बारे में आदेश दे सकता है।

यूपी की विपक्षी पार्टियों का कहना था कि माया और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियां चुनाव के दौरान उनको फायदा पहुंचा सकते हैं। उन्हों
ने इस बारे में हफ्ते भर पहले चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

गौरतलब है कि मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान यूपी में कई पार्क बनाए हैं। इनमें उनकी और बीएसपी के चुनाव चिह्न हाथी की कई मूर्तियां लगाई गई हैं।


बीएसपी का तर्क है कि माया की मूर्तियां लगाना पार्टी के संस्थापक कांशीराम का सपना था। यह उन्हीं के सम्मान में लगाई गई हैं।

  सिर्फ लखनऊ में मायावती की करीब 9 मूर्तियां हैं। गोमतीनगर के भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में भी उनकी 24 फीट ऊंची कांसे की प्रतिमा बनाई गई है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर एस.वाई. कुरैशी और यूपी के वरिष्ठ इलेक्शन ऑफिसर्स की बैठक में माया की मूर्तियों को ढंकने के बारे में फैसला लिया गया। कुरैशी ने यूपी में पहले दौर के चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

1 comment:

  1. mohdubaidwarsi@gmail.com
    mujhe aap ki khabarnaama news me add hona hai

    ReplyDelete

click here

AIRTEL

click here