
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार की देर रात दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने बसपा सरकार में मंत्री रहे ददन मिश्र को भिनगा तथा अवधेश वर्मा को ददरौल विधानसभा सीट से टिकट पकड़ाया है।
बीजेपी की दूसरी सूची में छह पूर्व मंत्रियों सहित आठ महिलओं को भी जगह दी गई है। केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव अनंत कुमार द्वारा सोमवार को देर रात जारी की गई सूची में ज्यादातार उन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं जहां पहले मतदान होने हैं।
No comments:
Post a Comment