click here

Wednesday, January 11, 2012

अल्पसंख्यक आरक्षण पर रोक लगा दे केंद्र सरकार ; चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है की अल्पसंख्यआरक्षण को देने के फ़ैसले पर फ़िलहाल रोक लगा दे                                                               और कह है की जब तक पाँच राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, सरकार इस फ़ैसले पर रोक लगाए बही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने चुनावi से ठीक पहले केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर आपत्ति जताई थी 
अपने बयान में आयोग ने कहा, "आयोग के ध्यान में ये बात लाई गई है कि अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की घोषणा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए."

आयोग ने कहा है कि इस मुद्दे पर विचार करते समय उसने इस बात को ध्यान में रखा है कि केंद्र सरकार ने ये फ़ैसला 22 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के दो दिन पहले किया था

चुनाव आयोग ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय को निर्देश दिया है कि 22 दिसंबर 2011 के सरकारी आदेश पत्र को पाँच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में प्रभावी न माना जाए, जब तक कि इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया नहीं पूरी हो जाती.
केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर कई राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि चुनाव तारीख़ों की  घोषणा से कुछ दिन पहले की गई ये घोषणा मत्दातायोको प्रभाबित करेगी |और इस का पूरा लाभ बी एस पीको  मिलेगा |

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here