बजाज कंपनी का नया धमाका
बजाज ऑटो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लो-एमिशन(कम उत्सर्जन) कार लॉन्च कर दी है। आरई60 इस छोटी कार का नाम है. बजाज ऑटो की ओर से कार सेगमेंट में यह पहली पेशकश है। आरई60 इस कार को यह नाम दिया गया है क्यूंकि प्रति किलोमीटर की दूरी तय करने पर महज 60 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन(एमिशन) होता है। कार की यह विशेष खूबी इसे ग्रीन कार की जगह दी हैइसकी लंबाई 2752 मिलिमीटर है। फ्यूल इकनॉमी के लिहाज से देखें तो बजाज की यह छोटी पेशकश 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ सकती है बजाज का यह चमत्कार कितना लोगो को लुभा पाता है
यह तो इस कार की सेल से ही पता चलेगा.
No comments:
Post a Comment