
वनडे टीम में 2011 विश्वकप के बाद सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की वापसी हुई है वहीं इरफान पठान को बरकरार रखा गया है। त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका की टीम शामिल होगी।ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बीच बीसीसीआई ने वहां खेले जाने वाले दो टी-20 मुकाबलों और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए रविवार को 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाने वाले मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दो वर्ष बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।अंतर्राष्ट्रीय टी-20 और एकदिवसीय मुकाबलों के लिए हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि मध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को टीम में शामिल कर लिया गया है। स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में रविचंद्रन अश्विन के साथ राहुल शर्मा को जगह दी गई है।ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बीच बीसीसीआई ने वहां खेले जाने वाले दो टी-20 मुकाबलों और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए रविवार को 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। वनडे टीम में 2011 विश्वकप के बाद सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की वापसी हुई है वहीं इरफान पठान को बरकरार रखा गया है। त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका की टीम शामिल होगी।
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जहीर खान, उमेश यादव, इरफान पठान, आर. विनय कुमार और प्रवीण कुमार।
No comments:
Post a Comment