click here

Tuesday, January 3, 2012

भाजपा और सपा ने निष्काषित मंत्रियो को दिया सहारा

बीएसपी सरकार से निष्काषित मंत्रियो को दुसरे दल का सहारा मिल रहा है , निष्काषित मंत्रियो को भाजपा , सपा सहारा दे रही है बसपा का कहना है कि यह मंत्री दागी हैं और बसपा में दागी मंत्रियो कि कोई जगह नहीं है |
भाजपा की दूसरी सूची में छह पूर्व मंत्रियों सहित आठ महिलओं को भी जगह दी गई है। केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव अनंत कुमार द्वारा सोमवार को देर रात जारी की गई सूची में ज्यादातार उन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं जहां पहले मतदान होने हैं।

बीएसपी सरकार में मंत्री रहे अवधेश वर्मा का बसपा ने टिकट काट दिया था जिसके बाद वह सोमवार देर शाम ही बीजोपी में शामिल हुए थे। वहीं बीएसपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे ददन मिश्र को बीएसपी ने सोमवार को ही पार्टी से निकालने का ऐलान किया था।
बीएसपी की ओर से जारी एक बयान में मिश्र को पार्टी से निकालने की बात कही गई थी। बयान में कहा गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण ददन मिश्र को पार्टी से निकाल दिया गया है। गौरतलब है कि पार्टी 143 प्रत्याशियों की पहली सूची पहले ही जारी कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here