भारत के सबसे आमीर मंदिरों में से एक तिरुमला तिरुपति में भगवान बेंकटेश्वर पर वर्ष 2011 में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का चड़ावा आया| इस दौरान वीआईपी समेत कुल 2.2 करोड़ श्रद्धालू तिरुपति में दर्शन के लिए आये|करीव 2000 साल पुराने इस मंदिर के अधिकारिओं के मुताबिक मंदिर की हुंडी में 1100 करोड़ रुपये का चड़ावा चड़ा इसके आलावा कई अन्य श्रधालुओं ने हीरे ,सोने ,चंडी के आभूषण चढाये|जहां एक और हमारा देश की जनता गरीबी और भूखमरी से जूझ रही है बही दूसरी और देश के धनवान व्याक्ति भगवान को प्रसन्न करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये का चड़ावा चड़ा देते हैं| मगर वो लोग ये क्यूं नहीं सोचते कि ये पैसा अगर वो किसी गरीव कि सहायता में लगा दे तो उसकी जिन्दगी में भी खुशहाली रूपी नया प्रकाश आ जाये|अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Tuesday, January 10, 2012
अमीरों का चड़ावा
भारत के सबसे आमीर मंदिरों में से एक तिरुमला तिरुपति में भगवान बेंकटेश्वर पर वर्ष 2011 में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का चड़ावा आया| इस दौरान वीआईपी समेत कुल 2.2 करोड़ श्रद्धालू तिरुपति में दर्शन के लिए आये|करीव 2000 साल पुराने इस मंदिर के अधिकारिओं के मुताबिक मंदिर की हुंडी में 1100 करोड़ रुपये का चड़ावा चड़ा इसके आलावा कई अन्य श्रधालुओं ने हीरे ,सोने ,चंडी के आभूषण चढाये|जहां एक और हमारा देश की जनता गरीबी और भूखमरी से जूझ रही है बही दूसरी और देश के धनवान व्याक्ति भगवान को प्रसन्न करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये का चड़ावा चड़ा देते हैं| मगर वो लोग ये क्यूं नहीं सोचते कि ये पैसा अगर वो किसी गरीव कि सहायता में लगा दे तो उसकी जिन्दगी में भी खुशहाली रूपी नया प्रकाश आ जाये|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment