click here

Thursday, January 19, 2012

हो गया कुदरत का करिश्मा..........

दुबई शहर में छह मंजिला इमारत से गिरी एक बच्ची .इसे कुदरत का करिश्मा कहो या उसकी किस्मत  एक छह साल की बच्ची चमत्कारिक ढंग से बच गई। मीडिया का कहना है ,शारजाह के अल नबाह में दुनिया नाम की बच्ची छठी मंजिल पर बने अपने अपार्टमेंट की खिड़की से गिर गई।  वह जहां गिरी वहां पर रेत थी जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।
डॉक्टरों का कहना है कि रेत ने दुनिया को गहरी चोट लगने से बचा लिया। गिरने से बच्ची के बांए हाथ की हड्डी में हल्की से चोट आई है। उसके गुर्दे और कलेजे में भी मामूली चोट आई है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे कुछ दिन अस्पताल मे रखे जाने के बाद छुट्टी दी जा चुकी. और वो पहले की तरह अपनी दुनिया में खुश है.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here