click here

Tuesday, January 3, 2012

दैनिक भास्कर न्यूयार्क में मस्जिद- मंदिरों पर हमले


सोमवार को जारी किए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति को शहर के एक घर जो एक हिन्दू मंदिर भी है,'मोलोतोव कॉकटेल' (बोतल में ज्वलनशील तरल) फेंकते हुए दिखाया गया है।


पुलिस ने बताया कि इसे मिलाकर अब तक तीन ऐसे हमले हो चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को हुए दो अन्य हमलों में एक इस्लामिक केंद्र और दूसर बोडेगा को निशाना बनाया गया था। ये सभी हमले शहर के क्वींस बोरो इलाके से सम्बन्ध हैं।

न्यूयार्क पुलिस विभाग के मुताबिक एक अन्य हमले में एक घर का एक हिस्सा आग की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया,हालांकि ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह मोलोतोव कॉकटेल की वजह से ही हुआ है और यह दूसरे हमलों से जुड़ा है।

अधिकारियों के अनुसार इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ है।

सोंमवार दोपहर को जारी किए गए दो वीडियो क्लिप्स में घर,जिसे हिन्दू मंदिर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है,के आस पास के दृश्य को दिखाया गया है।

एक क्लिप में एक कार को धीमा होते दिखाया गया,जबकि दूसरे में एक आदमी को एक जलता हुआ पदार्थ एक बाड़े के ऊपर और घर की तरफ निशाना कर फेंकते हुए दिखाया गया है। इसके बाद घर के आगे लगे आग को देखा जा सकता है।

इस्लामिक सेंटर पर हुए हमले में एक इमाम अल खोएइ को निशाना बनाया गया था। अल खोएइ ने बताया कि सेंटर के 75 सदस्य जब बाहर निकल रहे थे तभी कुछ लोगों ने मुख्य दरवाजे पर आग और रौशनी देखी। उसके बाद उन्हें दो 'मोलोतोव बम' मिले (टूटे बोतलों में ज्वलनशील तरल)।

सेंटर के धार्मिक मंत्री मान अल सहलानी ने अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा "अल्लाह का शुक्र है कोई घायल नहीं हुआ और हमसब ठीक हैं।" उन्होंने कहा कि इस घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसकी वजह बारिश या हमारे लोगों द्वारा आग को तुरंत बुझा देने की कोशिश हो सकती है । यह इस्लामिक सेंटर वान विक एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है।


अल सहलानी के मुताबिक 1989 में इस इस्लामिक सेंटर के खुलने के बाद इस तरह का यह पहला हमला है। उन्होंने हालांकि माना कि इस हमले से कुछ लोग चिंतित हैं। उन्होंने इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने ने कहा कि इस घटना में सिर्फ मुसलमानों पर हमले नही हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here