click here

Tuesday, January 3, 2012

दोस्त से लड़ाई के बाद अस्पताल गईं हार्डिन्ग

गर्ल्स अलाउड' बैण्ड की गायिका साराह हार्डिन्ग का ऑस्ट्रिया में नववर्ष के जश्न के बाद अपने पुरुष मित्र से कथित विवाद हो गया, जिससे उनके अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने की नौबत आ गई।एक वेबसाइट के मुताबिक एक पत्रिका में यह जानकारी दी गई है कि हार्डिन्ग एक विवाद में अपने पुरुष मित्र थियो से उलझ पड़ीं। उनकी एक तस्वीर जारी हुई है, जिसमें उनके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। बाद में 30-वर्षीय हार्डिन्ग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराकर रविवार को ब्रिटेन लौट गईं। 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here