click here

Tuesday, January 3, 2012

बजाज की छोटी कार RE60 ,नैनो को टक्कर देने आई

 दुपहिया गाड़ी बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में लो-एमिशन (कम उत्सर्जन) कार लॉन्च कर दी है। इस छोटी कार का नाम है आरई 60। कार सेगमेंट में बजाज ऑटो की यह पहली पेशकश है। 

कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह सवा लाख रुपये के आसपास होगी। आरई 60 को यह नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि इस कार की सवारी से प्रति किलोमीटर की दूरी तय करने पर महज 60 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है। कार की यह खूबी इसे 'ग्रीन कार' में शुमार करती है। 

आरई 60 के आकार की बात करें तो यह सेडान साइज से करीब 60% कम है। इसकी लंबाई 2752 मिलिमीटर है। यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से भाग सकती है। फ्यूल इकॉनमी के मामले में कंपनी ने 35 का माइलेज देने का दावा किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका ईंजन पूरी तरह से बजाज कंपनी ने तैयार किया है। कार में सेफ्टी फीचर को देखते हुए दो सीट बेल्ट भी दिए गए हैं। 

साल 2008 में तय किया गया था कि आरई60 रैनो,निसान और बजाज ऑटो के जॉइंट वेंचर के रूप में तैयार की जाएगी। हालांकि, तब से अब तक मूल योजना में कई बदलाव देखने को मिले हैं। बजाज ऑटो कार बनाएगी और रैनो और निसान इसकी मार्केटिंग और सेल्स का जिम्मा संभालेंगी।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here