
फिर खतरे की आशंका में देश राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादियों ने देश को दहलाने की साज़िश रची है. इंटेलीजेंस ब्यूरो ने गृहमंत्रालय को भेजे संदेश में कहा है कि आईएसआई ने अब तक की सबसे खतरनाक प्लानिंग बनाई है. हमले के लिए लश्कर, जैश और हिजबुल के 12 से 15 आतंकवादियों के जत्थे तैयार किए गए हैं. हर जत्थे में 3 से 4 आत्मधाती महिलाएं हैं. आधुनिक हथियारों से लैस इस ब्रिगेड को नाम दिया गया है ब्रिगेड वन टू थ्री.आतंकवादियों ने देश के कई बड़े शहरों को निशाना बनाने की तैयारी कर रखी है. आईबी को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलावा जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद आतंकवादियों के टारगेट पर है. कूड़ेदान या पार्किंग के इलाके में विस्फोटक छुपाए जा सकते हैं या फिर गाड़ियों में विस्फोटक भर कर उन्हें उड़ाया जा सकता है.26 जनवरी के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने 41 आतंकवादियों के करीब 2 लाख पोस्टर जारी किया है और लोगों से अपील की है कि इन चेहरों से जुड़ी जानकारी वे पुलिस को मुहैया कराएं. पुलिस ने ये भी ऐलान किया है कि आतंकवादियों के बारे में ख़बर देने वाले की पहचान हर हाल में गुप्त रखी जाएगी.गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की चुनौती को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहरा कड़ा कर दिया है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर और एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की गई हैं. कई इलाकों में एनएसजी गार्ड बी के जवान भी लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने के लिए 16 सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.इस बार 26 जनवरी की परेड में 23 राज्यों की झांकियां और 10 सरकारी विभागों के कामकाज की झलक देखने को मिलेगी. परेड में अग्नि-4 मिसाइल भी देखने को मिलेगी, जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. सोमवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय सेनाओं की ताक़त का लोगों ने नज़ारा किया. देश में विकसित टोही विमान रुस्तम और हेलीकॉप्टर ध्रुव ने भी अपना जौहर दिखाया. बीएसएफ़ के जवानों ने बुलेट स्टंट दिखाकर खूब तारीफ़ बटोरी.
No comments:
Post a Comment