
ब्रिटेन की अदालत में उस शख्स ने सबको चौंका दिया, जिस पर भारतीय छात्र की हत्या का आरोप है. 20 साल के ब्रिटिश युवक ने कोर्ट में कहा कि वह साइको है. स्टेपेलटन नाम के इस युवक को फिलहाल 24 घंटे की रिमांड पर भेज दिया गया है. अब इस मामले की सुनवाई मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में होगी.
हथकड़ियों में जकड़े स्टेपेलटन को अदालत लाया गया. जब अदालत ने उससे नाम पूछा तो उसने कहा, "साइको, साइको स्टेपेलटन." भारतीय छात्र अनुज बिदवे की 26 दिसंबर को मैनचेस्टर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक की पढ़ाई करने ब्रिटेन गया था.
इस बीच ब्रिटेन पुलिस के अफसरों ने पुणे में अनुज बिदवे के घरवालों से मुलाकात की. मैनचेस्टर पुलिस के चीफ पुलिस सुपरिटेंडेंट बेरी रसेल जैकसन पुणे पहुंचे और सीधे बिदवे के घर गए. बिदवे की बहन सुरुचि वाघ ने कहा कि वह अपने भाई के मामले में इंसाफ चाहती है.
No comments:
Post a Comment