मायावती और हाथी की मूर्तियों को ढकने के फरमान पर अमल करने में यूपी प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। अब तक लखनऊ और नोएडा में मूर्तियों पर पर्दा डालने का काम शुरू तक नहीं हो सका है। उधर बीएसपी ने हमला बोलते हुए चुनाव आयोग को कांग्रेस की कठपुतली करार दे दिया तो वहीं, चुनाव आयोग के मूर्ति ढकने के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। इस मामले में 11 जनवरी को सुनवाई होगी।
चुनाव आयोग के फरमान को अमलीजामा पहनाने के लिए नोएडा पार्क में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के अफसर सोमवार को काफी देर तक माथापच्ची करते रहे लेकिन मूर्तियों को ढकने का काम फिर भी नहीं शुरू हो सका। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के जीएम अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं है और जब आदेश आ जाएगा तो ढक दिया जाएगा। अगर हमें कहा जाएगा तो हम ढक देंगे नहीं तो नोएडा अथॉरिटी ढक देगी
No comments:
Post a Comment