सिंध प्रांत के गृह मंत्री मंजूर वासन ने मुशर्रफ को गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं। वासन से पहले पाक में एफआईए के वकील और गृह मंत्री रहमान मलिक भी मुशर्रफ की गिरफ्तारी की बात कह चुके हैं। वासन का कराची में पत्रकारों से कहना था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्हें आते ही गिरफ्तार कर लांधी जेल भेजा जाएगा जहां उन्हें रखने के इंतजाम पहले ही किए गए थे। |
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गृह मंत्री मंजूर वासन ने कहा है कि उनके मंत्रालय के पास मुशर्रफ को गिरफ्तार करने के आदेश है||उनके विभाग को पिछले साल ही मुशर्रफ को गिरफ्तार करने के आदेश मिल गए थे। मुशर्रफ आगामी चुनावों में अपनी ऑल पाकिस्तान मुसलिम लीग पार्टी का नेतृत्व करने के लिए इसी माह के अंत में देश लौटने की घोषणा कर चुके हैं। उन्हें बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले में जांचकर्ताओं का सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया था कहा कि और क़ानून से कोई ऊपर नहीं है, ...। |
अगर कोई बात जबान पर आकर अटक रही हो तो उसे यहाँ उगल दीजिये ... वो खबर बन जाएगी | फिर आपका दिल हल्का महसूस करेगा ....!!!!!!!!!!!!!!खबरनामा पर सदस्यता के लिए हमें मेल करे mani655106@gmail.com पर | !!!!!!!!!!!!!!!! या अपनी मेल आई डी नीचे लिखे बॉक्स में टाइप करे |
Monday, January 9, 2012
मुशर्रफ को गिरफ्तार कर लांधी जेल भेजा जाएगा ;मंजूर वासन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment