click here

Tuesday, January 3, 2012


 ‘बेबी बच्चन’ को आख़िरकार उसका नाम मिल ही गया. बच्चन का नाम अंग्रेजी के ‘एए’ से शुरू होता है। अभिषेक के दोस्त ने कहा  की बेबी बच्चन का नाम  जायदा  बड़ा नही है और एए' से शुरू होता है और बहुत ही प्यारा नाम रखा गया है.
अभिषेक के दोस्त का कहना है कि बेबी के नाम का चयन भी बहुत अच्छी प्रकिया से हुआ. ‘हम अभिषेक से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने बच्ची का नाम रखने के लिए बाकायदा एक विधि अपनाई। परिवार में हर किसी ने अपने सुझाव दिए और सभी सुझावों की एक सूची तैयार की गई। जब सूची बन गई तो बच्चन परिवार ने तीन नामों को छांटा और उस पर विचार शुरू किया। उस लिस्ट में हर तरह के शानदार नाम थे।’  
ये तीनों नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से शुरू होते हैं। इन सभी नामो में से सब ने दो नामो पर मुहर लगा दी. सूत्रों के मुताबिक बच्ची के नाम पर सबसे पहले ऐश्वर्या ने सहमति दी थी। ऐश्वर्या के माता-पिता को भी वह नाम पसंद आया। 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here