click here

Tuesday, January 17, 2012

हिन्दी आंध्र प्रदेश में सर्द हवाओं ने 15 की जान ली


 आंध्र प्रदेश में बहती सर्द हवाओं ने यहां सर्दी के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते दो दिनों में शीतलहर के कारण 15 लोगों की जानें गई हैं। करीमनगर जिले में पांच, विशाखापट्टनम व गुंटूर जिलों में चार-चार लोगों की मौत हो गई। नलगोंडा व वारंगल में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
मौसम अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 23 में से ज्यादातर जिलों में तापमान तीन से नौ डिग्री के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से कम है। कम से कम 13 जिले सर्द हवाओं की चपेट में हैं, पारा लुढ़ककर 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड से यहां सभी हैरान हैं। दक्षिण के सभी राज्य उष्णकटिबंधीय मौसम के लिए जाने जाते हैं। इन राज्यों में अब तक कभी भी सर्द हवाओं से किसी के मरने की सूचना नहीं आई।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here