उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के प्रत्याशी एक-दूसरे खिलाफ ताल ठोंकते नजर आएंगे। एनडीए के सबसे पुराने घटक जदयू की भाजपा ने अनदेखी की तो जदयू के ही एक पुराने सिपहसालार ने भाजपा को करारा जवाब दिया। भाजपा ने गुन्नौर से सोमवार को राजेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया था। पर राजेश ने इसे ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि टिकट मांगा ही नहीं तो बिना पूछे क्यों दिया? भाजपा में उनकी कोई आस्था नहीं। चुनाव जदयू से ही लडूंगा। बुधवार को जदयू महासचिव केसी त्यागी पहले चरण के चुनाव के लिए सूची जारी करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इससे भाजपा को और झटका लग सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक भाजपा ने टिकट देने में हड़बड़ी की है। जदयू जाति समीकरणों को ध्यान में रखकर टिकट देगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने साफ कहा कि पार्टी जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी वहां लड़ाई आर-पार की होगी। आगामी 10,11 और 12 जनवरी को लखनऊ में कार्यकर्ताओं की बैठक करके करीब 100 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे। कुछ सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के बागी उम्मीदवारों पर भी पार्टी की नजर है।
No comments:
Post a Comment