click here

Saturday, January 14, 2012

धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी तिल, गुड, रेवड़ी का भोग लगा

मुरादाबाद  में शुक्रवार-और शनिबार को जगह-जगह लोहड़ी का  पर्व बड़ी  धूमधाम से मनाया गया। लोग कहीं ढोलक की थाप नृत्य करते नजर आए। तो कहीं मॉल, औद्योगिक क्षेत्रों व आरडब्ल्यूए में कहीं एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां देते हुऐ |
शुक्रवार को  मुरादाबाद में लोगो अपने  रीति-रिवाजों के साथ लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया।कहीं- कहीं  कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने लकड़ी का ढेर लगाकर पूजन कर क्रम से तिल, गुड, रेवड़ी आदिक्रम से तिल, गुड, रेवड़ी आदि का भोग लगाया । इसके साथ ही एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी।
उधर, मुरादाबाद स्थित  मॉल में भी लोहड़ी का पर्व मनाया गया। सभी ने एकत्र होकर पूजन कर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी और ढोल बाजे पर खुव जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर , जिलाधिकारी समीर वर्मा भी   उपस्थित थे।और लोगो को लोहड़ी की बधाई दी |
इसके साथ ही शहर में  विभिन्न स्थानो पर भी लोगो  द्वारा इस लोहड़ी पर्व को  मनाया गया। विभिन्न स्थानो पर पूजन कर क्रम से तिल, गुड, रेवड़ी आदि का भोग लगाया  । देर शाम को सभी ने ढेर के चक्कर लगाकर एकजुट होकर लोहड़ी को अग्नि दी। इस दौरान जगह-जगह लोग ढोल की थाप वातावरण में उल्लास भरता रहा।
लोहड़ी का यह उल्लास लोगो के नृत्य और ख़ुशी में   भी देखा गया।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here