नहीं खोना चाहती विद्या'डर्टी' अवतार में आने के बाद पुरुषों की भीड़ में

फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में किए गए शानदार एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन की चारों तरफ तारीफें हो रहीं हैं। विद्या ने बॉलीवुड में एक बार फिर से महिला प्रधान फिल्मों का झंडा बुलंद कर दिया है। फिल्म 'फैशन' से प्रियंका चोपड़ा ने जिस तरह से लोगों का मन बदला था ठीक उसी तरह से विद्या ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' से कुछ वैसा ही किया है।फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की सफलता के बाद से विद्या अब सेकंड लीड वाली फिल्में करने के मूड में नहीं हैं। वे एक बार फिर से महिला आधारित फिल्म करना चाहती हैं।इसी चाहत के कारण उन्होंने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' का ऑफर ठुकरा दिया है। यह फिल्म मेल डॉमिनेटेड है और जॉन अब्राहम मान्या सुर्वे का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। विद्या को जॉन के अपॉजिट उनकी गर्लफ्रेंड के कैरेक्टर वाला रोल ऑफर किया गया था।इस फिल्म को डेली सॉप क्वीन एकता कपूर ही प्रोड्यूस कर रहीं हैं जिसे विद्या ने ठुकरा दिया है। अब अगर आप यह समझ रहे हैं कि ऐसा कर विद्या ने एकता के साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए हैं तो आप गलत हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है।दोनों के बहुत करीबी मित्र ने खुलासा करते हुए बताया, "विद्या के इस फैसले से एकता और विद्या के बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। वे भविष्य में उनकी एक दूसरी फिल्म करने वाली हैं। इसके साथ ही विद्या संजय गुप्ता के साथ भी काम करना चाहती हैं लेकिन इसके साथ ही वे पुरुषों की भीड़ में खोना नहीं चाहतीं हैं।"विद्या हम तो यही कहेंगे कि आपने बिल्कुल सही फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment