click here

Wednesday, January 4, 2012

बम, विस्फोट से दहल गया अफगानिस्तान , 6 मरे और 19 जख्मी


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंधार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता दाऊद अहमदी के हवाले से लिखा है कि कंधार शहर के चाओक-ए-मदाद या मदाद इलाके में शाम लगभग सात बजकर 15 मिनट पर हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। मरने वालों में चार पुलिसकर्मी और दो नागरिक हैं।मरने बालो की संख्या 6 है 
शुरुआत में ऐसा लगा कि यह छोटा विस्फोट था जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों और लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हताहतों की संख्या का पता लगा।

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here