click here

Tuesday, January 3, 2012

नहीं हुआ ‘जूनियर बी’ की एए का नामकरण


अपनी अगली फिल्म ‘प्लेयर्स’ के प्रचार के लिए आए अभिषेक ने  बताया, ‘मेरी बेटी का नाम अब तक नहीं रखा गया है। मैं उसे अभी बिटिया कहकर बुलाता हूं। वह अभी बहुत छोटी है। वह ज्यादा रोती नहीं और हमें तंग भी नहीं करती।’ एक सवाल पर अभिषेक ने कहा कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का फिल्मी किरदार निभाने पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते पटकथा दमदार हो।
  बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय की नन्ही बेटी के लिए भले ही सोशल साइटों पर प्रशंसकों ने सैकड़ों नाम सुझाए हों, लेकिन महीने भर पहले जन्मी स्टार पुत्री का नामकरण फिलहाल नहीं किया गया है। ‘जूनियर बी’ अभी उसे प्यार से ‘बिटिया’ कहकर बुलाते हैं।
 यह पूछे जाने पर कि क्या वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में हजारे का समर्थन करते हैं, ‘जूनियर बी’ ने नपा-तुला जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हर उस शख्स का समर्थन करता हूं, जो देश के भले के लिए काम करता है।’

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here