इटली में कोस्टगार्डों का कहना है कि वहाँ डूबे जहाज़ के बाद लापता हुए 29 लोगों को ज़िंदा बचाने की थोड़ी उम्मीद बची हुई है.
शुक्रवार को कोस्टा कॉनकॉर्डिया नाम का जहाज़ गिगलियो द्वीप के पास एक रेत की पट्टी पर जा चढ़ा | जहाज़ पर सवार 3,200 यात्रियों में इतालवी, जर्मन, फ़्रेंच और ब्रितानी नागरिक शामिल थे |जहाज़ में आख़िरी बचे कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया |जहाज़ पर सवार 3,200 यात्रियों में इतालवी समाचार एजेंसी के मुताबिक कैप्टन फ़ैन्सेस्को पर स्थानीय बंदरगाह के अधिकारियों ने बचाव कार्य बीच में छोड़ने का आरोप भी लगाया है.जहाज़ के संचालक ने कप्तान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना मंज़ूरी के रास्ता बदल लिया जिस कारण जहाज़ तट के बहुत करीब पहुँच गया.टेप की गई बातचीत के आधार पर रिपोर्टों में कहा गया है कि जब अधिकारियों ने उन्हें यात्रियों के बचाव कार्य की निगरानी करने को कहा तो कप्तान जवाब देने से बचते रहे.
शुक्रवार को कोस्टा कॉनकॉर्डिया नाम का जहाज़ गिगलियो द्वीप के पास एक रेत की पट्टी पर जा चढ़ा | जहाज़ पर सवार 3,200 यात्रियों में इतालवी, जर्मन, फ़्रेंच और ब्रितानी नागरिक शामिल थे |जहाज़ में आख़िरी बचे कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया |जहाज़ पर सवार 3,200 यात्रियों में इतालवी समाचार एजेंसी के मुताबिक कैप्टन फ़ैन्सेस्को पर स्थानीय बंदरगाह के अधिकारियों ने बचाव कार्य बीच में छोड़ने का आरोप भी लगाया है.जहाज़ के संचालक ने कप्तान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना मंज़ूरी के रास्ता बदल लिया जिस कारण जहाज़ तट के बहुत करीब पहुँच गया.टेप की गई बातचीत के आधार पर रिपोर्टों में कहा गया है कि जब अधिकारियों ने उन्हें यात्रियों के बचाव कार्य की निगरानी करने को कहा तो कप्तान जवाब देने से बचते रहे.
इस जहाज़ में 300 भारतीय नागरिक भी फँसे हुए थे जो सुरक्षित हैं. इटली में भारत के राजदूत देबब्रत सेन ने सोमवार को बताया कि ये सभी 300 भारय नागरिक चालक दल का हिस्सा हैं.
इस बीच इटली का कहना है कि वो इलाक़े में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने जा रहा है. इसका मकसद जहाज़ के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पर्यावरण को होने वाले नुक़सान को रोकना है.

No comments:
Post a Comment