click here

Tuesday, January 17, 2012

भंवरी देवी केस: आरोपी अशोक बिश्नोई ने किया आप सरेंडर

जोधपुर: राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी केस में आरोपी बिशनराम बिश्नोई के साथी अशोक बिश्नोई ने जोधपुर जिले के जालोदा गांव में सरेंडर कर दिया है. 
इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को अशोक बिश्नोई की लंबे समय से तलाश थी. बिश्नोई पर भंवरी देवी के शव को जलाने में मदद करने का आरोप है. 
इस मामले में सीबीआई भंवरी देवी की हत्या होने की पुष्टि कर चुकी है.
राजस्थान हाईकोर्ट में पेश स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने भंवरी की हत्या की बात कबूली है.
यह वही केस है जिसमें राजस्थान के पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा जेल में हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान की लोकगायिका और नर्स भंवरी देवी एक सितंबर से लापता थीं.

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here