click here

Saturday, December 31, 2011

आस्ट्रेलिया के सामने, दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम पस्त

 भारत और आस्ट्रेलिया के  बीच चार टेस्ट मैचो की सीरिज के पहले मैच में दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय क्रिकेट टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम आस्ट्रेलिया के गेंदबाजो के  सामने तास के पत्तो की तरह बिखरता नजर आया |

मैच शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था की भारत इस बार आस्ट्रेलिया को हरा सकती है ,लेकिन हमेशा की तरह भारत की बल्लेबाजी आस्ट्रेलिया की तेज तर्रार पिचों पर नाकाम रही है |

भारतीय बल्लेबाज जहाँ एशियाई पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं ,वहीँ तेज पिचों पर ऐसा करने में नाकाम रहते हैं ,यही कारण है की आस्ट्रेलिया में भारत की बल्लेबाजी नहीं चल रही है |

Friday, December 30, 2011

एक बार फिर पाकिस्तान में बम विस्फोट ,15 लोग मरे



दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी देश और कोई नहीं बल्कि ,  पाकिस्तान ही है और आये दिन पाकिस्तान में बम विस्फोट होते रहते हैं |ऐसा ही बम विस्फोट हुआ  क्वेटा शहर  में जहाँ  कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक विस्फोट में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।

एजेंसी ने जिला निरीक्षक नजीर कुर्द के हवाले से लिखा है, 'शुरुआती सूचना के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक कार बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए।'

 यह विस्फोट शुक्रवार शाम सात बजे हुआ। एक स्थानीय अलगाववादी ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान में हर साल बम विस्फोट से लोग मरते ही रहते हैं |

दोस्ती में बना अश्लील एमएमएस.सहेली का भाई निकला गद्दार

दिल्ली के निहाल बिहार में सत्तरह वर्षीय छात्रा  कक्षा बाहर की छात्रा है  उसके दोस्त द्वारा ही  छात्रा का एम् एम् एस बनाया गया |जिसके कारण छात्रा ने फांसी लगाने की कोशिश की| वह  इलाके के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां पुलिस के सामने उसने इस बात का खुलासा किया है।



एमएमएस बनाने वाला कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता की सहेली का भाई है, जो पड़ोस में ही रहता है। आरोपी ने इस काम को अंजाम देने में अपने दो दोस्तों की मदद भी ली है। इतना ही नहीं, उसने यह एमएमएस पीड़िता के भाई को भी भेज दिया। अब पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार यह मामला गुरुवार रात का है। निहाल विहार स्थित एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि 17 वर्षीय एक किशोरी को बेहोशी की हालत में लाया गया है, जिसने फांसी लगाने की कोशिश की थी। पुलिस मौके पर पहुंची। जब किशोरी को होश आया तो उसने बताया कि वह सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस में ही उसकी एक सहेली रहती है, जिसके भाई से उसकी दोस्ती हो गई थी।

एक दिन उसने उसे अकेले बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। इस दौरान उसके दो दोस्तों ने मोबाइल से छात्रा का एमएमएस भी बना लिया। छात्रा को इस बात का पता नहीं चला। कुछ दिनों बाद फिर उसे बुलाया और एमएमएस दिखाकर उससे जबरदस्ती करने लगा, साथ ही धमकी भी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह यह एमएमएस सार्वजनिक कर देगा, लेकिन छात्रा नहीं मानी और घर लौट आई।

इसके बाद आरोपी ने वह एमएमएस अपने कुछ दोस्तों को भेजा और गुरुवार शाम को वही एमएमएस पीड़िता के भाई के मोबाइल पर भी भेज दिया। जैसे ही इसका पता छात्रा को चला तो उसने कमरे में जाकर फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया। पुलिस ने छात्रा के बयान पर आरोपी व उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा एमएमएस की क्लिपिंग भी कब्जे में ले ली है।

नए साल पर सरकार का कहर ,पेट्रोल हो सकता है महंगा

भारत  सरकार ने अभी कुछ समय पहले पेट्रोल की कीमत घटा कर जनता को कुछ राहत दी |लेकिन एक बार फिर से सरकार ने  सीएनजी की कीमत शुक्रवार आधी रात से पौने दो रुपये प्रति लीटर बढ़ने के बाद अगली बढ़ोत्तरी पेट्रोल की कीमतों में होने की संभावना है। तेल कंपनियां साल के अंतिम दिन पेट्रोल मूल्यों की समीक्षा करने वाली है। जिसमें पेट्रोल के दाम दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने की संभावना है / 

मंत्रिओं पर माया का कहर जारी चार को और निकला

मायावती
 उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का क़हर जारी है आज चार और मंत्रियों पर ये गाज गिरी  मायावती ने अपने मंत्रियों की सूची से फतेह बहादूर, अनीस खान, सदल अहमद और इस्‍लाम अंसारी को हटा दिया है.गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में मायावती ने 10 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यूपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर इन मंत्रियों को हटाए जाने की खबर आ रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी मायावती ने लोकायुक्त की जांच के बाद कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई थी.गुरुवार को ही मायावती ने नरेश अग्रवाल को भी पार्टी से निकाल दिया था. अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.

Thursday, December 29, 2011

घर से बाहर निकलने में बहन जी को लगता है डर: राहुल गाँधी



 सीतापुर में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने यूपी की मुख्यमंत्री मायावती पर लोगों से दूर रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती घर से बाहर निकलने में डरती हैं।
 मायावती ने   पिछले पांच साल से गांव नहीं देखा। राहुल ने कहा कि माया के घर में 40 फुट की दीवारें हैं, 

राहुल गांधी के मुताबिक यूपी में पहले राम की और फिर जात की दलाली की गई। मायावती ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ नहीं किया लेकिन जब चुनाव पास आए तो वो मंत्रियों को हटाने में लगी हैं। राहुल ने कहा कि केंद्र जो पैसा लोगों के लिए भेजता है, उसे मायावती का हाथी खा जाता है। अगर वह रुपए खर्च करती भी है तो आंबेडकर पार्क या आंबेडकर की मूर्ति बनाने में वह गरीवो को नहीं मदद देती है 




कोहरे के कहर ने, ढाई दर्जन रेलगाड़ियां को किया लेट

गुरुवार को भी ढाई दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।  दिल्ली सहित पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत में कोहरे का कहर जारी होने की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। दूसरी ओर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। ऐसे में रेल सेवा के जल्द सुधरने की संभावना  नहीं है।



उत्तर रेलवे के मुताबिक देरी से दिल्ली पहुंचने की वजह से पांच ट्रेनों के रवानगी समय में परिवर्तन किया गया है। इसमें पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति, राजेंद्र नगर जनसाधारण एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी और महाबोधि एक्सप्रेस शामिल हैं। करीब दो दर्जन गाड़ियां दो से दस घंटे की देरी से चल रही हैं। देरी से चलने वाली गाड़ियों में लुधियाना शताब्दी, डिब्रूगढ़ राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, रांची राजधानी, हावड़ा राजधानी, सियालदाह राजधानी, गोमती एक्सप्रेस और स्वतंत्रता एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।



गुरुवार को मौसम विभाग के मुताबिक  अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक, यानि 22.3 दर्ज किया गया है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम, यानि 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 97 और न्यूनतम 47 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह भी कोहरा बनेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा और अच्छी धूप भी खिलेगी। 

 

दोस्ती पहुँची जिस्म तक बना ली अश्लील सीडी

-बिंदापुर इलाके में एक महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला का आरोप है कि पड़ोसी युवक उसकी अश्लील सीडी लोगों को दिखाने की बात कहकर बीते डेढ़ साल से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा है। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सरोज  (बदला हुआ नाम) पति और दो बच्चों के साथ बिंदापुर में रहती है। पति प्राइवेट नौकरी करता है। घर से कुछ ही दूरी पर आरोपी मुकेश (30) का मकान है।

वह शादीशुदा है और पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। वह कोई काम नहीं करता है, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों का ज्वैलरी का काम है, उसी से घर का गुजर-बaसर चलता है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को रचना ने बिंदापुर थाना पुलिस को संपर्क किया। रचना ने पुलिस को बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले युवक मुकेश से उसकी अच्छी दोस्ती थी। इस दौरान मुकेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी सीडी भी बना ली।

पुलिस के मुताबिक महिला का कहना है कि मुकेश उसके पति को सीडी दिखाने की बात कहकर उसे डराता रहा और बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। समाज में बदनामी और शादी टूटने के डर से वह सब कुछ चुपचाप सहती रही, लेकिन जब मुकेश की हरकतें हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसे पति को सब कुछ बताना पड़ा। इसके बाद दोनों ने बिंदापुर थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

संसद में लोकपाल पर बहस .नही निकला क़ोई निष्कर्ष |

चालीस बयालीस साल से चल रही  लोकपाल विधेयक पर कार्यवाही एक बार फिर से अटक गयी  । लोकसभा में पारित  हो चुका   लोकपाल विधेयक पहली पहरी पर  ही रुक गया  । लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक पर देर रात तक चली बहस का कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।
हालांकि, सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पूर्व संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और आमामी सत्र में फिर से लोकपाल विधेयक को संशोधनों के साथ लाया जाएगा। बहरहाल, बजट सत्र तक के लिए यह विधेयक टल गया है। 
राज्यसभा में करीब 11 घंटे से अधिक समय तक चली बहस के दौरान सरकार को लोकपाल विधेयक में 187 संशोधन मिले। बहस की शुरुआत प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली ने यह कहकर की कि आज विधेयक पारित करके ही यह सदन उठना चाहिए। नया इतिहास रचा जाना चाहिए।
दूसरे वक्ता के रूप में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यदि विधेयक पास नहीं हुआ तो इतिहास माफ नहीं करेगा। मगर, दोनों बड़े दलों के इन दावों के बावजूद विधेयक पास नहीं हो सका। बहस के दौरान तल्खी इस कदर बढ़ गई कि राजद के राजनीति प्रसाद ने कार्मिक राज्यमंत्री नारायणसामी की टेबल से विधेयक छीनकर फेंक दिया।
कई बार हंगामा हुआ और रात करीब साढ़े ग्यारह बजे 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। विधेयक पारित करने से सरकार ही पीछे हटी है। इसके कई कारण हैं। बाहर से समर्थन दे रहे सपा, बसपा, राजद तो विधेयक के खिलाफ थे ही, सहयोगी दलों में तृणमूल भी अपने संशोधनों को मनवाने के लिए अड़ी हुई थी। पहले से अल्पमत सरकार के लिए वोटिंग में जीत पाना मुश्किल था और ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित होने के आसार नहीं थे। इसलिए सरकार ने विधेयक को टालने का फैसला किया।
अलबत्ता सरकार ने तर्क दिया कि 187 संशोधनों का अध्ययन करने और उन पर विचार करने के लिए समय की दरकार है। इसके बाद ही सरकार सदन में आएगी। माकपा के सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार इसे पारित करने के लिए समय सीमा बताए। लेकिन बंसल ने यह कहते हुए इनकार किया कि नए साल का सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होता है इसलिए वादा नहीं कर सकते। प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि सदन में सरकार अल्पमत में है और वह लोकपाल को पारित करने से बच रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के दो और मंत्रिओं पर गिरी गाज


विधानसभा चुनाव के पास आते ही सरकार अपना दामन धोती  नजर आ रही है | उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मंत्रिपरिषद के दो और मंत्रियों अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अकबर हुसैन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री यशपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया है.सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ‘राज्यपाल बी. एल. जोशी ने मुख्यमंत्री मायावती की मंत्रणा से अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अकबर हुसैन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से मुक्त कर दिया है.’ प्रवक्ता ने बताया है कि अकबर हुसैन को पद से हटाये जाने के बाद खाली हुए अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की जिम्मेदारी रामबीर उपाध्याय को सौंप दी गयी है, जो अपने वर्तमान कार्यभार के साथ इस नये विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाये जाने के बारे में हालांकि, आधिकारिक रूप से कोई कारण नहीं बताया गया है. वहीं, बसपा सूत्रों ने बताया है कि दोनों मंत्री अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे थे, इसलिए उन्हें उनके पद से हटाया गया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिये टिकट भी काट दिया गया.उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मंत्रिपरिषद के चार और मंत्रियों उच्च शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, कृषि शिक्षा मंत्री राजपाल त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अवधेश वर्मा और होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री हरिओम को बर्खास्त कर दिया था.मंत्रिपरिषद से हटाये गये दो मंत्रियों को जोड़कर प्रदेश में अब तक कुल 13 मंत्री विभिन्न आरोपों में अपने पद से हटाये जा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी सिंह की अप्रैल में हुई हत्या के बाद चली जांच में विभागीय भ्रष्टाचार सामने आने पर तत्कालीन परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और स्वास्थ्य मंत्री अनन्त कुमार मिश्र को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा था, जबकि पांच मंत्री तत्कालीन धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री राजेश त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षामंत्री रंगनाथ मिश्र, दुग्ध विकास राज्यमंत्री अवधपाल सिंह यादव, श्रममंत्री बादशाह सिंह और अंबेडकर गांव विकास मंत्री रतनलाल अहीरवार भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में लोकायुक्त की रिपोर्ट पर अपने पद से हटाये गये थे|लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में मुख्यमंत्री मायावती को भेजी अपनी रिपोर्ट में लघु उद्योग विकास मंत्री चन्द्रदेवराम यादव को पद से हटाये जाने की संस्तुति की है, जबकि प्रदेश के कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित तेरह और मंत्री लोकायुक्त के जांच घेरे में हैं|

मेरठ में तीन लापता बहनों की लाश कुंए से बरामद हुई

 उत्तर प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था के बीच एक बार फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए हैं. मेरठ में एक कुंए से तीन बच्चियों की लाशें बरामद की गई हैं.

मरने वाली तीनों बच्चियां सगी बहने थीं. बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
 दो हफ्तों से लापता तीन बच्चियों के शव एक कुएं में पाए गए. 
 मेरठ के थाना किठोर के महलका गांव में तीन सगी बहनों का शव एक से बरामद  हुआ |  है. यंहा के रहने वाले शकील की तीन बेटियां बुशरा (12 साल), सना (नौ साल) और सदिय (सात साल) 14 दिसंबर को अचानक लापता हो गईं थी.

तीनों बच्चियां घर से मूंगफली लेने के लिए गईं थीं. काफी ढूंढने के बाद भी जब इनका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सुचना दी गई.

लेकिन बुधवार को गांव के बाहर जब बदबू आई तो पता चला की कुएं में शव पड़े हैं. जब उन्‍हें बाहर निकाला गया तो पता चला कि शव उन गायब लडकियों के ही हैं.

मामले का पता चलते ही पुलिस के पैरों तले भी जमीन खिसक गई. शवों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चियों की बलात्कार के बाद हत्‍या की गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

Wednesday, December 28, 2011


 भाजपा ने किया केंद्र सरकार पर हमला उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में ‘हाथी’ नोट खा रहा है तो ‘पंजा’ क्या कर रहा है?गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नागरिक अभिनंदन समारोह पर महाराज बाडे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मायावती पर भृष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को भेजी गयी  पूरी राशि हाथी खा गया. उन्होंने प्रश्न किया कि अगर ‘हाथी’ नोट खा रहा है तो ‘पंजा’ क्या कर रहा है?गडकरी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा के सामने घबरा गयी है और पूरे देश से विलुप्त होती जा रही है और देश भर में उसका बैंड बज रहा है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल में मप्र के दो मंत्रियों के हटाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र से प्रदेश के नेताओं की छुट्टी होती जा रही है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के औद्योगिक क्षेत्र में भी अविश्वास की स्थित पैदा होती जा रही है और उद्योगपति देश छोडकर बाहर जा रहे है|

विधायक मलखान को सीबीआई भंवरी के घर लेकर पहुची

भंवरी के भंवर में फसें  विधायक मलखान सिंह को  सीबीआई बुधवार सुबह  को भंवरी के घर बोरुंदा ले गई। भंवरी के रिश्तों की तस्दीक करने के लिए  वहां से भंवरी के बेटे साहिल और ननद पुष्पा को साथ लेकर उन ठिकानों पर गई जहां मलखान व भंवरी मिलते थे। फिर मलखान को कपरड़ा में हरी केमिकल भी ले जाया गया जहां 3 सितंबर को मलखान ने आरोपी सोहनलाल के भाई बाबूलाल विश्नोई से मुलाकात की थी। बाद में बिलाड़ा थाने में पूछताछ करने के बाद मलखान को जोधपुर ले जाया गया। 
मलखान की रिमांड खत्म हो गई है,मलखान को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।  भंवरी अपनी एक बेटी को मलखान की संतान बताती थी |मलखान को  अब  दुबारा रिमांड पर मांगा जा सकता है अथवा जेल भेजा जा सकता है। भंवरी का पति अमरचंद भी बयान में कह चुका है कि उसकी एक बेटी का पिता मलखान है।

Monday, December 26, 2011

सरकार पर बरसे अन्ना पीएम को धोकेवाज़ बताया


लोकपाल बिल को लेकर सरकार से खुश नहीं है संवाददाताओं से हुई बार्ता में अन्ना ने कहा कि सरकार छह महीने से झूठ बोल रही है| सरकार ने हमारे देश के साथ धोखा किया है| प्रधानमंत्री वादा कर पलट गए. ऐसा कहना है अन्‍ना हजारे का| अनशन के लिए अपने घर से अन्‍ना मुंबई के लिए निकले. घर से निकलते समय अन्‍ना ने मीडिया के माध्‍यम से देश को संबोधित किया|अन्‍ना ने साफ कर दिया कि मेरा आंदोलन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन होने की आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अन्‍ना ने कांग्रेस से पूछा कि वह कब पार्टी के खिलाफ आंदोलन किए? साथ ही अन्‍ना ने सरकार से यह भी पूछा कि सरकार यह बताए कि सरकार ने कब भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कोई ठोस कानून बनाया?अन्‍ना ने कहा कि यह आंदोलन भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है. यह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है| भ्रष्‍टाचार के कारण गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. अब तो सत्‍ता से पैसा और पैसा से सत्ता का बोलबाला है|अन्ना ने एक बार फिर कहा कि करपश्न एक नासूर बन गया है और पिछले 25 साल से लंबित पड़ा लोकपाल का मामला अभी भी लंबित है.अन्ना ने बताया, ‘27, 28 और 29 दिसंबर को मुंबई में अनशन होगा जबकि 30 दिसंबर से सोनिया गांधी जी के घर के बाहर मेरा धरना होगा जो तीन दिनों तक चलेगा.’अन्‍ना ने कहा कि मुझे पता है कि सरकार की ताकत बड़ी है. उन्‍होंने कहा कि बाबा रामदेव के आंदोलन के खिलाफ सरकार ने जो कदम उठाए क्‍या यही उनका पुरुषार्थ था? सरकार ने रात में एक बजे महिलाओं के ऊपर लाठीचार्य किया क्‍या यही सरकार का पुरुषार्थ था? अन्‍ना ने कहा कि मेरे साथ भी सरकार ऐसा कुछ कर सकती है लेकिन मुझे मृत्‍यु का भय नहीं है क्‍योंकि मेरा जीवन भगवान का दिया हुआ बोनस है.अन्‍ना ने युवाओं से अपील की कि वह अहिंसा की राह पर आगे बढ़ें. अहिंसा में काफी ताकत है. उन्‍होंने कहा कि मुझे मौत से डर नहीं है| देश के लिए मरना गौरव की बात है. अन्‍ना ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने देश के लिए जो कुबार्नी दी उसे हमें याद रखना है|जब उनसे पूछा गया कि आपकी तबियत कैसी है तो अन्‍ना ने कहा कि दो दिन हमारी तबीयत खराब हो गई थी लेकिन अब अनशन के लिए ठीक हो गई है|

क्या सही में राहुल को हर वक्त हाथी नज़र आता है ?



राहुल जी आज एक सभा को संबोधित करते समय हाथी और सिर्फ हाथी की ही बात कर रही थे , हर बात बताने के बाद उसका उदाहरण हाथी से ही दिया जाता था, हाथी पैसा खता है, हाथी भूखा है , और न जाने क्या किस कदर परेशान कर रहा है ये हाथी  
राहुल जी ने आने वाले पाच साल कांग्रेस के लिए मागे और आने वाले दस साल तक कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश में देख रहे है पाच साल हम को दे दो दस साल में उत्तर प्रदेश को दिल्ली जेसा और महाराष्ट्र की तरह बना देगे इन की बातो से तो लगता है की एक बार अगर उत्तर प्रदेश में काबिज़ हो गए तो ये उत्तर प्रदेश की सत्ता हाथ से जाने नहीं देगे ये उत्तर प्रदेश की कुर्सी की भूख है एक बार जिस को मिलजाए आसानी से नहीं जाने देता है, आओ  जानते है और किया किया कहा राहुल जी ने :-

राहुल ने कहा, ‘आपके नेताओं को पता लगना चाहिये कि ग्रामीण जनता किन हालात में जी रही है. वे आपके यहां खाना नहीं खाते और कुएं का गंदा पानी नहीं पीते. उन्हें कैसे पता होगा कि गरीबी क्या है और ग्रामीण जनता को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस महासचिव ने केन्द्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि केन्द्र ने जनता को मनरेगा के अलावा, सूचना का अधिकार तथा शिक्षा का अधिकार दिया और अब वह भोजन का अधिकार कानून लाने कोशिश कर रहा है, लेकिन मायावती इसका भी विरोध कर रही हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री मायावती और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की जननेता की छवि खत्म हो जाने का दावा करते हुए कहा ‘मुलायम सिंह यादव पहले जमीनी नेता हुआ करते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब वह जनता के बीच नहीं जाते. यही हाल मायावती का भी है.’
राहुल ने आरोप लगाया कि मायावती अपने इसी ‘हाथी के भोजन’ का इंतजाम करने के लिये ही भोजन का अधिकार विधेयक का विरोध कर रही हैं, क्योंकि वह सोचती हैं इस योजना के लिये जो धन आएगा उसे उनका हाथी खाएगा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम आपको रोजगार की गारंटी देते हैं, लेकिन बसपा का हाथी यह गारंटी लेता है कि वह गरीबों का पैसा खा लेगा.
कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘यह राजनीति की बात नहीं बल्कि आपके बच्चों के भविष्य की बात है. उत्तर प्रदेश में गरीबों के प्रति कल्याणकारी और उन्नति चाहने वाली सरकार नहीं बनती है. आप गरीबों की, मजदूरों की सरकार बनाइये फिर देखिये हम क्या कर सकते हैं.’
राहुल जी गरीब और मजदूरो की सरकार केसे बनेगी कियो की आप की भी पार्टी में कोई गरीब मजदूर नेता नहीं है और न बाकि पार्टी में और जो ज़मीन से उठकर आता भी है तो वह भी दुसरो की तरह पाच साल बाद सब की तरह हो जायेगे तो राहुल जी किस किस पर विसवाश करे सब एक जेसे ही है     

अन्ना हजारे शाम तक मुम्बई पहुंचेंगे

समाजसेवी अन्ना हजारे की तब्यत के बारे में परस्पर विरोधी खबरों के बीच उनके सोमवार शाम तक मुम्बई पहुंचने की सम्भावना है, जहां उनके तीन दिवसीय अनशन की तैयारियां हो रही हैं।

अन्ना के एक सहयोगी ने बताया, 'वह दोपहर बाद तीन बजे अपने गांव रालेगण सिद्धी से सड़क मार्ग से रवाना होंगे और उनके रात आठ बजे तक मुंबई पहुंचने के आसार हैं।'

उन्होंने बताया, ''हजारे को बुखार और खांसी है, इसलिए वह आज सुबह की सैर पर भी नहीं गए। लेकिन उनके आंदोलन की योजना में कोई बदलाव नहीं है। एक बार वह कुछ करने की ठान लेते हैं तो उन्हें दोबारा वैसा करने से कोई नहीं रोक सकता।'

अन्ना के एक अन्य सहयोगी सुरेश पथारे ने कहा कि अन्ना स्वस्थ हैं और उनका बुखार उतर चुका है। अन्ना मंगलवार से बांदा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान से मंगलवार को अनशन शुरू करेंगे। उनके स्वयंसेवी और समर्थक उसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

धरनास्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां तक जाने वाली सड़क पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

माया का ऑपरेशन सफल चार मंत्रियों को किया निलंबित

आगामी विधानसभा चुनाव को जेहन  में रखते हुए उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री और बी . एस .पी.  सुप्रीमो मायावती, सरकार की छवि सुधारने में जुट गई हैं। कथित ऑपरेशन क्लीन इमेज के चलते मायावती ने अपने मंत्रिमंडल में से चार मंत्रियों को हटा दिया है।
 
हालांकि इस बर्खास्तगी का कारण साफतौर पर जाहिर नही किया है लेकिन सूत्रों की मानें तो इन मंत्रियों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने एवं भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस तरह मायावती सरकार द्वारा बर्खास्त मंत्रियों की संख्या ११ तक पहुंच गई है।

मायावती सरकार द्वारा रविवार देर शाम जारी की गई बर्खास्तगी की लिस्ट में हायर एजुकेशन मिनिस्टर राकेशधर त्रिपाठी, एग्रीकल्चर एजुकेशन एण्ड रिसर्च मिनिस्टर राजपाल त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकास स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा एवं होमगार्ड प्रनित्य रक्षा दल राज्य मंत्री हरीओम के नाम हैं।

ये सभी मंत्री काफी समय से लोकायुक्त की जांच के दायरे में थे सूत्रों का कहना है कि इन मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा के पास पर्याप्त सबूत है और वह किसी भी वक्त अपनी  खबर   पेश कर सकते हैं। राजपाल त्यागी पर किडनेपिंग का मामला है और हरीओम के खिलाफ सीबीआई में फर्जी एन्काउंटर के मामले की जांच चल रही है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा का निधन


देश के एक और राजनेता ने कहा दुनिया को अलविदा कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलावों के गवाह और प्रदेश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार के रचियता पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. 79 वर्षीय बंगारप्पा के परिवार में उनकी पत्नी , दो बेटे तथा तीन बेटियां हैं.गुर्दे संबंधी बीमारी और मधुमेह से पीड़ित बंगारप्पा का सात दिसंबर से इलाज चल रहा था। उन्होंने कल आधी रात के बाद करीब पौने एक बजे अंतिम सांस ली. बंगारप्पा हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल एस में शामिल हुए थे.26 अक्तूबर 1932 को जन्मे बंगारप्पा ने 1967 में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर मजबूत कदमों के साथ राजनीति में प्रवेश किया और 1972 में देवराज उर्स के मंत्रिमंडल में अपनी सेवाएं दीं.सोशलिस्ट के रूप में राजनीति में प्रवेश करने वाले बंगारप्पा अपनी सियासी जिंदगी में कई दलों में आते जाते रहे. कई बार कांग्रेस छोड़कर वह पुन: इसी पार्टी में लौटे. उन्होंने अपनी पार्टी भी बनायी. कुछ समय समाजवादी पार्टी और भाजपा में भी रहे.बंगारप्पा ने 1983 में कर्नाटक में पहली गैर कांग्रेसी सरकार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. उस समय उनके कर्नाटक क्रांति रंगा दल ने तत्कालीन जनता पार्टी सरकार का समर्थन किया, जिसके प्रमुख रामकृष्ण हेगड़े थे.वह 1990-92 के बीच मुख्यमंत्री भी रहे और उसके बाद पद से हटाए जाने के पश्चात उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस पार्टी गठित की जिसने 1994 का विधानसभा चुनाव लड़ा और दस सीटों पर जीत हासिल की.राज्य की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले बंगारप्पा 1996. 1999 और 2003 में तीन बार लोकसभा के सदस्य भी रहे. पिछड़े वर्गों में सम्मानित रहे बंगारप्पा 1998 का संसदीय चुनाव भाजपा के अयानुर मंजुनाथ के हाथों हार गए.राजनीति में उनका खराब समय 2009 में आया जब बंगारप्पा को पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पुत्र बी वाई राघवेन्द्र ने शिमोगा संसदीय सीट से हरा दिया. 2008 के विधानसभा चुनाव में वह शिकारीपुरा सीट पर येदियुरप्पा के हाथों हार गए. बंगारप्पा ने तीन साल भाजपा में गुजारे और पार्टी के टिकट पर 1996 और 1999 का चुनाव भी जीते.उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कबातुर ले जाया जा रहा है जहां मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. बंगारप्पा के बड़े पुत्र कुमार बंगारप्पा अभिनेता हैं और पूर्व मंत्री भी. उनके एक अन्य पुत्र मधु बंगारप्पा फिल्म उद्योग में सक्रिय हैं.

अग्निपथ को बना रहे करण ने कहा की कोई अमिताभ जी की बराबरी कोई नहीं कर सकता

 फिल्म ‘अग्निपथ’ को नए तरीके  से निर्माण कर रहे करण जौहर ने कहा है कि मैं और मेरे निर्देशक करण मल्होत्रा ने कभी भी अमिताभ बच्चन अभिनीत असली फिल्म के जादू को फिर से जगाने का प्रयास नहीं किया है। इस फिल्म में अभिनेता रितिक रौशन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माता यश जौहर के फिल्मकार पुत्र ने कहा कि मैंने ‘अग्निपथ’ के बुनियादी बातों को लिया है और यह पूरी तरह से अलग तरीके से बनाया गया है। क्योंकि यह ‘वास्तव में काफी मुश्किल’ है कि कोई विजय दीनानाथ चौहान की तरह जबर्दस्त भूमिका अदा कर सके।
जौहर ने बताया कि आप किसी की तुलना अमिताभ बच्चन से कैसे कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति वैसा नहीं कर सकता है और यह करण मल्होत्रा की बुद्धिमानी है और रितिक अपने तरीके से इस फिल्म को करने की बात को अच्छी तरह से समझ गए। जौहर के अनुसार , हमलोग सफलता के फॉर्मूला को दोबारा से दोहराना नहीं चाहते थे इसलिए इस फिल्म को नए तरीके से बनाया गया है। 

Sunday, December 25, 2011

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद से चार मंत्रियों का पत्ता काटा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मंत्रिपरिषद के चार मंत्रियों को अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सूत्रों के अनुसार बर्खास्त किए गए मंत्रियों में उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, कृषि शिक्षा मंत्री राजपाल त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अवधेश वर्मा और होमगार्ड्स राज्यमंत्री हरिओम शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, चारों मंत्रियों को उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया गया है और इनमें से राकेश धर त्रिपाठी के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में भी एक जांच चल रही है।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव जीबी पटनायक ने चारों मंत्रियों की बर्खास्तगी की सिफारिश किए जाने की पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक, इन मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद उच्च शिक्षा विभाग कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा एक अन्य मंत्री इंद्रजीत सरोज को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जबकि
कृषि मंत्री लक्ष्मी नारायण को कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कांग्रेस देश का बंटबारा चाहती है : उमा


उमा भारती 
भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता और उत्तर प्रदेश में 'भाजपा लाओ प्रदेश बचाओ' अभियान की संयोजक उमा भारती ने कहा है कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटने की साजिश रची है.लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उमा भारती ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश लोकपाल जैसे महत्वपूर्ण विधयेक पर ध्यान केंद्रित किए हुए है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने का घिनौना कदम उठाया है.उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में अल्पसंख्यक वोट बैंक को देखते हुए यह घिनौनी साजिश रची है और उसके इस कदम से अलगाववाद की स्थिति पैदा होगी.उमा से यह पूछे जाने पर कि क्या वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि यह भविष्य की बात है, यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेना है.उमा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुसलमानों को साढ़े चार फीसदी आरक्षण दिए जाने का लाभ मिलेगा कि नहीं यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन कांग्रेस का घिनौना चेहरा जरूर सामने आ गया है.

भंवरी से संबंध थे केंद्रीय मंत्री के भी,

        जयपुर।। भंवरी देवी मामले की लपटें अब दिल्ली तक भी पहुंचने लगी हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक केंद्रीय मंत्री के भी लापता नर्स भंवरी देवी से संबंध थे।

जोधपुर में आयोजित ' किसान संभावना रैली ' में कांग्रेस के विधायक और रिटायर्ड कर्नल सोना राम ने दावा किया कि सीबीआई ने भंवरी के 139 सेक्स सीडी बरामद हुई हैं। इनमें कई नेता और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सोना राम ने दावा किया कि इन सीडी में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता भी शामिल बताए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उस नेता का नाम क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर भी आ चुका है। सोना राम ने कहा कि या तो उस नेता को चैनल पर मुकदमा करना चाहिए या सबके सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए।

इसके तीन दिन पहले जाट नेता यू.आर. बेनीवाल ने भी दावा किया था कि एक केंद्रीय मंत्री के भंवरी से संबंध थे। यह मामला जोधपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जोधपुर की इस रैली में बेनीवाल ने फिर अपने दावे को दोहराया और नाम लेकर उस केंद्रीय मंत्री से इस मामले में अपनी स्थिति साफ करने की मांग की।

          

अन्ना के चक्रव्यूह से निबट नै के लिये सरकार तायर

अन्ना के आंदोलअन्ना हजारे के आंदोलन से बैकफुट पर आई यूपीए सरकार ने पिछले सत्र में भले ही जनलोकपाल विधेयक की सिफारिशें स्‍थायी समिति को दोबारा भेजने का फैसला किया हो, लेकिन शीतकालीन सत्र आते-आते स्‍थाई समिति ने पीएम, सीबीआई और ब्यूरोक्रेटस को शामिल करने पर आनाकानी कर दी। कुल मिलाकर अन्ना को एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा। दूसरी तरफ टीम अन्ना को किसी न किसी विवाद में फंसाकर सरकार ने अन्ना का आंदोलन कमजोर करने की कोशिश की। लेकिन जंतर-मंतर पर 11 दिसंबर को अन्ना के धरने ने फिर से साबित कर दिया कि बूढी हड्डियों में अभी भी जवानी का खून उबल रहा है। इस‌लिए सरकार ने चार विधेयक लाकर अन्ना को कमजोर करने की तैयारी कर ली। इनमें से तीन विधेयक सरकार ने पारित कर दिए और खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा जारी है।

विधानसभा चुनाव में मायावती चुनोती के लिए तैयार




उत्तर प्रदेश की जनता जानती है की मुख्या मंत्री मायावती ने प्रदेश के लिए क्या किया या नहीं जी लोगो ने ये कभी नहीं सोचा था की उन के ऊपर भी छत होगी या नहीं, उन लोगो को रहने को १० रुपये में माकान दिए ,गावो को आंबेडकर गाव बना कर गावो का विकास किया, विधवा पेंशन में ३००से बड़ा कर ४०० रुपये परते महा कर दिया, ऐसे बहुत से काम है जो मान्य मुख्यमंत्री ने किये, कभी विपक्षी इस बात को बता ते नजर नहीं आते हमेश एक बात हाथी-हाथी, सही कहती है मुख्यमंत्री मायावती की इन विपक्षियो को रात-दिन हमेशा हाथी-हाथी यही दिखाई  देता है तो अब इन लोगो को समझना चाहिए की जब इन लोगो को हाथी दिखाई देता है तो इस प्रदेश की जनता को भी यही दिखाई देता होगा | बस फरक इतना है इन लोगो को बुराई दिखाई देती है, और जनता को अच्छाई इस बात का जनता ने डेढ़ महीने में तीन महा सभा का आयोजन कर भरी भीड़ बुलाकर दिखा दिया की तुम कुछ भी कहा जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ है   
यह पहला अवसर होगा जब मायावती मुख्यमंत्री रहते हुए विधान सभा चुनाव का सामना करेंगी. अकेले पूर्ण बहुमत से पांच साल सरकार चलाने के बाद अब उनके पास मतदाताओं के सामने वादे पूरे किये कुछ रह गए है अगर दुबारा आती है तो शायद इन को भी पूरा करे .
लेकिन पांच वर्षों में लगातार स्मारकों में 'फ़िज़ूलख़र्ची' और भ्रष्टाचार के लिए चर्चा करने के आलावा विपक्षी मायावती की कमजोरी नहीं दिखा पा रहे है  जो लोगों के दिमाग़ में सहज रूप से आ जाये 
विशेषकर वह उच्च-मध्यमवर्गीय मतदाता मायावती से निराश नहीं है, जिसने मुलायम राज से छुटकारा पाने के लिए मायावती को विकल्प के रूप में चुना था.
इसी वर्ग के समर्थन से बसपा को वोट 25 फ़ीसदी से बढ़कर 30 फ़ीसदी हो गया और उसने बहुमत पा लिया. जबकि समाजवादी पार्टी का वोट 25 फ़ीसदी से आधा फ़ीसदी बढ़ा फिर भी उनकी सीटें घटकर 100 से कम रह गई.
क्योंकि जिस तरह मायावती ने आगे बढ़कर इस वर्ग को सत्ता में हिस्सेदारी और सुशासन का भरोसा दिलाया था, वैसी कोई पहल समाजवादी पार्टी ने अभी तक नही दिखाई.
2007 से तुलना करें तो अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय अब पहले की तरह मुलायम के साथ नही है. कई बड़े मुस्लिम नेता सपा का साथ छोड़ चुके हैं लेकिन मुस्लिम समुदाय बसपा से जुध ते दिखाई दे रहे है जहा एक तरफ मुस्लिम आरक्षण ,साथ में जाट आरक्षण , स्वर्ण जाती के लोगो को गरीबी के हिसाब से आरक्षण  प्रदेश का बत्बरा सब से अहम् बाते रहेगी इस बार २०१२ के विधान सभा के चुनाव में |

The World news: पाकिस्तान की सूचना मंत्री ने रोते- रोते दिया इस्त...

The World news: पाकिस्तान की सूचना मंत्री ने रोते- रोते दिया इस्त...: संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान सीधे सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तान की सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने इसकी घोषणा की। फिरदौस ने कहा, 'आपके ...

आतंकवादियों को आसरा देने में नम्बर वन : पाकिस्तान




पाकिस्तान का बार बार ये कहना की ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में नहीं है ये कितना सही है ये खुद पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख आप को बता रहे है की पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को इस बात की पूरी जानकारी थी | देश का राष्ट्रपति जब देश में है आतंकबाद को ही बड़ाबा देगा तो देश का किया होगा
और फिर भी देश की दुबारा से सत्ता हासिल करने के लिया पाकिस्तान आना चाहते है किया पाकिस्तान जो रोज आतंकियों की गति-विधयो से जूझना पड़ता है क्या पाकिस्तान की जनता इस से मुक्ति नहीं चाहेगी दुनिया का सब से बड़ा दुश्मन वह भी पाकिस्तान में,और तुम आसरा दे रहे हो इस से इन की मन्श का पता चलता है की ये देश के हितेषी है या नहीं  
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख का दावा है कि पाक इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में लंबे समय से छिपा रखा था। इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ संभवतया मौजूदा सैन्य प्रमुख कियानी को भी ओसामा के छिपे होने की जानकारी थी।   
जनरल जियाउद्दीन बट ने अक्टूबर में एक कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था। बट को तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख नियुक्त किया था लेकिन वे पदभार संभाल नहीं पाए और 12 अक्टूबर को मुशर्रफ ने तख्ता पलट कर सत्ता हासिल कर ली।   
वाशिंगटन स्थित सामरिक मामलों से जुड़े थिंक टैंक जेम्सटाउन फाउंडेशन की पत्रिका टेरेरिज्म मॉनीटर के ताजा अंक में प्रकाशित रिपोर्ट में ओसामा से जुड़े तथ्यों का खुलासा किया गया है। इसमें जनरल बट के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान के इंटेलीजेंस ब्यूरो के तत्कालीन महानिदेशक एजाज शाह ने एबटाबाद स्थित आईबी के सुरक्षित ठिकाने पर लादेन को पनाह दी थी।   
बट ने बताया कि मुशर्रफ की सरकार में शाह की स्थिति बेहद ताकतवर थी। अमेरिकी कमांडो दस्तों ने एक बड़ी कार्रवाई में दो मई को एबटाबाद में लादेन को मार गिराया था। इसके बाद से ही अमेरिका के साथ पाक के रिश्तों में तल्खी बढ़ती चली गई।जो अमरीका की तरफ से मददत मिलाती 


Saturday, December 24, 2011

।मुम्बई हमले में डेविड हेडली सहित नौ के खिलाप आरोप पत्र हुआ दायर


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो साल की लंबी जांच के बाद मुंबई हमले सहित देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के आरोप में डेविड हेडली, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद, पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा, अलकायदा के इलियास कश्मीरी और दो पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी नौ के खिलाफ शनिवार को अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। सभी नौ आतंकियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने व गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है।
पटियाला हाउस स्थित अदालत ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। साथ ही हेडली समेत 5 आतंकियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है, ताकि उन्हें प्रत्यर्पित कर लाने की पहल की जा सके। एनआईए ने 12 नवंबर 09 को हेडली और राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पाकिस्तान में लोकतंत्र सुरक्षित,कयानी ने कहा

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने शुक्रवार को आश्वस्त किया कि सेना देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समर्थन देगी। इस तरह से उन्होंने सेना द्वारा तख्ता पलट की आशंकाओं को खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने जोर देकर कहा था कि निर्वाचित सरकार को गिराने के लिए षडयंत्र रचे जा रहे हैं।

फेसबुक सहित 22 वेबसाइट को मिले आपत्ति जनक सामग्री हटाने के निर्देश



सबकी चहीती फेसबुक व गूगल समेत २२ और वेबसाइटों को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को 2012 के फरवरी माह तक आपत्ति जनक सामग्री हटाने के निर्देश दिए हैं।

Friday, December 23, 2011

अन्‍ना की तबीयत ठीक नहीं, अनशन टलेगा


  शुक्रवार पूरी रात अन्‍ना को खांसी होती रही और वह ठीक से सो भी नहीं सके।मजबूत लोकपाल के लिए अनशन से पहले अन्‍ना हजारे की तबीयत खराब हो गई है।ऐसे में अन्‍ना की तबीयत पर सबकी नजर होगी  क्योकि   उनके विरोधी उनके इस ऐलान पर यह कहते हुए चुटकी लेते थे कि अन्‍ना को अपनी सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए। 

 वह शनिवार सुबह रोज की तरह जल्‍दी नहीं उठे शक है कि अन्‍ना को ठंड लग गई है।।वह रोज सुबह  टहलने के लिए जाते थे , लेकिन शनिवार को वह देर तक सोते रहे। उन्‍होंने पत्रकारों  से कहा- अभी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है।  डॉक्‍टर आकर अन्‍ना की तबीयत की जांच करेंगे। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह अनशन के लिए फिट हैं या नहीं।

अन्‍ना का अनशन मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में होगा। बांबे हाईकोर्ट ने अन्ना के अनशन के लिए रियायती दर पर मुंबई का एमएमआरडीए मैदान मुहैया कराने की मांग ठुकरा दी है। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि ‘यह हिसाब लगाना मुश्किल है कि लोकपाल बिल के खिलाफ अनशन जनहित में है या राजनीति से प्रेरित।’ इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि जब बिल पर संसद में चर्चा तय है तो फिर समानांतर बहस की इजाजत नहीं दी जा सकती।’ 

कोर्ट के फैसले के फौरन बाद अन्ना ने कहा कि उनका अनशन एमएमआरडीए मैदान में ही होगा। मैदान का किराया लोगों से चंदा लेकर जमा किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि साथियों को कोर्ट नहीं जाना चाहिए था। इस बीच, टीम अन्ना को एमएमआरडीए रियायत देने पर राजी हो गया है। एमएमआरडीए ने 4.50 लाख रुपए की रियायत दी है। संस्था को अब 6.80 लाख ही देने होंगे। मैदान का रोजाना किराया 3.80 लाख रुपए है। इसके आधार पर पहले 11,31,678 रुपए की मांग की गई थी।

जस्टिस पीबी मजुमदार और मृदुला भाटकर की बेंच ने कहा, ‘पक्ष में हमारे आदेश देने का मतलब होगा कि हम संसद की कार्यवाही में दखल दे रहे हैं।’ साथ ही बेंच ने कहा कि आंदोलन आपके लिए सत्याग्रह हो सकता है, लेकिन बाकी के लिए मुसीबत होगी। कोर्ट ने तीन दिन के लिए पूरा आजाद मैदान मुहैया कराने के निर्देश देने से भी मना कर दिया।
मैदान में क्रिकेट के 22 पिच हैं। इनके खराब होने का खतरा है। टीम अन्ना ने अनशन की जगह का दूसरा विकल्प आजाद मैदान चुना था
 सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि खेल विभाग आजाद मैदान का पूरा हिस्सा देने को राजी नहीं है। 

टलेगा अनशन? अन्‍ना बोले- अभी तबीयत ठीक नहीं है

 मजबूत लोकपाल के लिए अनशन से पहले अन्‍ना हजारे की तबीयत खराब हो गई है। शुक्रवार पूरी रात अन्‍ना को खांसी होती रही और वह ठीक से सो भी नहीं सके।   अन्‍ना 27 दिसंबर से अनशन करने पर अड़े हुए हैं। उनके विरोधी उनके इस ऐलान पर यह कहते हुए चुटकी लेते रहे हैं कि अन्‍ना को अपनी सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए। ऐसे में अन्‍ना की तबीयत पर सबकी नजर रहेगी।
 

यूरोप-अमेरिका में चला रफी का जादू

इन दिनों मोहम्मद रफी के एक गाने का यूरोप में जलवा है। एक बियर के ऐड में रफी के गाने का इस्तेमाल हुआ है , जो आजकल यू ट्यूब पर जबर्दस्त हिट हो रहा है। ऐड की पॉप्युलैरिटी का आलम यह है कि यूरोप के बाद अब यह ऐड अमेरिका तक जा पहुंचा और वहां के पॉप्युलर प्रोग्राम्स के बीच आने वाले ऐड ब्रेक्स में बस यही दिखाई देता है। इसे देखने वाले इंडियंस अचानक इसे देखकर चौंकते हैं , क्योंकि रफी की आवाज का जादू अचानक उन्हें अपनी ओर खींचता है। ऐड में एक यंग कपल को नाइट क्लब में अलग - अलग धुनों पर मस्ती में झूमते हुए दिखाया गया है। ऐड खत्म होने के कुछ सेकेंड्स पहले अचानक एक धुन बजती है जो मोहम्मद रफी की आवाज में है। यह गाना है - जान पहचान हो। 1965 में बनी फिल्म गुमनाम का यह गीत हिट था।

उत्तर भारत में मिली ठण्ड से राहत


भारत के उत्तरी प्रदेशों में लगातार दो दिन से धूप खिलने से लोगों  को ठण्ड  से राहत  मिली |
उत्तर प्रदेश में धूप खिलने से ठंडी हवाओं से राहत मिली लेकिन ठंड और कोहरे से पिछले 24 घंटों में९ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस वजह से मरने वालों की संख्या 85 पहुंच गई.
खबरों में कहा गया है कि  हरदोई में चार  र जौनपुर में तीन- लोगों की मौत हुई जबकि बाराबंकी में एक और आजमगढ़ में दो व्यक्तियों  की जान गई.
मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि गोरखपुर,वाराणसी, कानपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद और लखनऊ खंड में तापमान सामान्य से कम रहा. 
न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सिमय नजीबाबाद में दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 22.4 जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
राजस्थान में शीतलहर जारी है और इस राज्य में चुरू 1.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.
कश्मीर घाटी में भी ठंड का प्रकोप जारी है.
गुलमर्ग में इस सत्र की सबसे ठंडी रात रही और तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
कोलकाता में अधिकतम 23 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

अन्ना ने कहा की अगर लोकपाल होता तो चिदंबरम जेल में होते

  अन्ना अपने गांव रालेगण सिद्धी में पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि उनकी टीम दिल्ली और मुंबई में एक साथ अनशन करेगी। अन्ना ने यह भी कहा कि हमारी   टीम को मैदान के किराए में छूट के लिए कोर्ट नहीं जाना चाहिए था। अन्ना ने कहा  कि सरकार ने उन्हें धोखा दिया है और उनका अनशन होकर रहेगा। अन्ना ने मजबूत लोकपाल पास कराने के लिए संसद और सांसदों से उम्मीद भी जाहिर की।

अन्ना ने कहा, संसद से मुझे  उम्मीद हैं। सांसदों को संसद पर अच्छा बिल बनाने के लिए दवाब डालना चाहिए। यदि संसद ने भी साथ नहीं दिया तो फिर हम सांसदों के घर के बाहर भी अनशन कर सकते है  अन्ना ने कहा कि यदि संसद ने भी मजबूत लोकपाल बिल पास नहीं किया तो उनके पास एक ही विकल्प रह जाएगा कि वो आने वाले पांच राज्यों के चुनावों और लोकसभा के लिए अगले राष्ट्रीय चुनावों में सरकार के विरोध  वोट देने की अपील करेंगे। 
अन्ना ने कहा कि यदि मजबूत लोकपाल बिल  होता तो केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम इस समय जेल में होते। अन्ना ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राजीव गांधी से सीख लेनी चाहिए। राजीव गांधी ने जब संविधान में 73वें और 74वें संसोधन किया था तो उन्होंने देश के साढ़े पांच लाख गांवों के प्रधानों को पत्र लिखकर कानून के प्रति उनकी राय मांगी थी। यह सच्चा लोकतंत्र था, लोकपाल के संबंध में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राजीव गांधी से सीख लेनी चाहिए। लेकिन वो तानाशाही पर उतर आए हैं। उन्हें देश की जनता से कोई मतलब नहीं है।अन्ना ने कहा कि देशभऱ में इस बार अनशन होगा। अन्ना ने यह भी कहा कि इस बार उनकी पूरी टीम अनशन पर बैठेगी। अन्ना ने कहा, मेरे साथ पूरी टीम अनशन पर बैठेगी। एक ग्रुप दिल्ली में अनशन पर बैठेगा और एक ग्रुप मुंबई में अनशन पर बैठेगा। सिर्फ महाराष्ट्र से ही नहीं देश के कई हिस्सों से आए लोग अनशन करेंगे।
 

Thursday, December 22, 2011

तीन डिग्री तक पारे का कहर , रांची के कांके इलाके में


गुरूवार को न्यूनतम तापमान एक बार फिर झारखंड की राजधानी रांची के कांके इलाके में  तीन डिग्री तक आँका गया जिसके कारण यहाँ ठण्ड का माहोल बना हुआ है शहर का न्यूनतम तापमान 7. 2  उिग्री सेल्सियस आँका गया |
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में ठंड का प्रकोप  जारी है और अगले चौबीस घंटो में कुछ इलाकों में तापमान में और गिरावट आने की आशंका है.
उसने बताया कि रांची के कांके इलाके में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक फिर गिर गया लेकिन  पिछले सप्ताह यहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.
रांची में गुरूवार का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर बोकारो गुमला, पलामू दुमका और कोडरमा में भी शीतलहर जारी है.
राज्य सरकार ने मृतकों की संख्या   नहीं की है लेकिन उसने उसने अनुमान लगाया है कि  राज्य में शीतलहरी में अब तक डेढ दर्जन से अधिक लोगों की मौत  हो चुकी है.|

नए लोकपाल बिल से खुश नहीं अन्ना


 सरकार द्वारा पेश किये गए नए लोकपाल बिल से अन्ना कतई भी सहमत नहीं हैं |   अन्‍ना ने संसद में बिल पेश होने के बाद रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने जो लोकपाल बिल पेश किया है| उससे जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. यह गरीबों के हक में नहीं हैअन्‍ना ने कहा कि इस बिल को पेशकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है| उन्‍होंने कहा कि‍ मेरा आंदोलन जारी रहेगा| 27 दिसंबर से मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठूंगा| सरकारी लोकपाल की आलोचना करते हुए अन्‍ना ने कहा कि सरकार सीबीआई को इसमें शामिल नहीं कर जनता के साथ धोखा किया है| सरकार अगर सीबीआई को इस बिल में शामिल करती है तो कई मंत्री जेल में पहुंच जाएंगे| सरकार भ्रष्‍टाचारियों को बचा रही है. यह ठीक नहीं है.अन्‍ना से जब पूछा गया कि लोकपाल बिल में आरक्षण पर आपका क्‍या कहना है, तो उन्‍होंने कहा कि इस विषय पर संसद फैसला ले. हमें उसपर पूरा भरोसा है| अन्‍ना ने यह भी कहा कि अभी सरकार ने बिल पेश किया है अब इसपर बहस होगी जिसे देश की जनता देखेगी| अन्‍ना ने कहा कि अगर सरकार सशक्‍त लोकपाल बिल नहीं बनाती है तो हम इस बात को जनता के बीच में ले जाएंगे.अन्‍ना ने कहा कि आने वाले पांच राज्‍यों के चुनाव के दौरान हम राज्‍यों में जाएंगे और लोगों को ऐसे नताओं के विषय में बताएंगे| हमारा यह सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा| हमलोग जनता को इससे अवगत कराते रहेंगे| जनता ही इसका उचित जबाव देगी|अन्‍ना फिलहाल 27 से 29 दिसंबर तक मुंबई के आजाद मैदान में अनशन करने वाले हैं. इसके बाद अन्‍ना दिल्‍ली आएंगे और सोनिया गांधी के आवास के सामने से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत करेंगे| यह आंदोलन 3 जनवरी तक पूरे देश में जारी रहेगा|अब तक  संसद में लोकपाल बिल 9वीं बार पेश किया जा चुका है|  इस बिल पर आगामी 27,28,29 दिसम्बर को संसद में बहस होगी|जिसमे विपक्ष को सरकार पर प्रहार करने का एक और मोका मिलेगा |
 

शाहरुख़ ने अमिताभ को बॉलीवुड का असली डॉन कहा


आनेवाली  फिल्म डॉन-2 के प्रचार के लिए शाहरुख़ khan ने  देशभर का दौरा किया | जब वो इस सिलसिले में गुरुवार को पटना पहुंचे तो वहाँ उनका इतनी जोरदार आवभगत हुई कि यह देखकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि दुनिया में उन्हें इतना प्यार कहीं नहीं मिला। उन्हें ऐसे प्रशंसक देखकर बहुत ख़ुशी हुई । उन्होंने कहा कि वह फिल्म के पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन फिल्म की कामयाबी प्रचार पर टिकी नहीं होती। यह तभी सफल होती है, जब इसमें देखने लायक कुछ होता है। शाहरुख ने अपने स्वागत के लिए देर तक इंतजार करने और इतना प्यार देने के लिए अपने चाहने वालो का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख के साथ डॉन-2 की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थीं।

उल्लेखनीय है कि शाहरुख को फिल्म के प्रचार के सिलसिले में 13 दिसंबर को पटना आना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह अपने चाहने वालों से मिलने नहीं आ सके थे। इसे लेकर राजधानी में काफी हंगामा हुआ था। शाहरुख केइंतजार में बैठे प्रशंसकों ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और काफी हंगामा किया था। शाहरुख को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसे लेकर अफसोस जाहिर किया और ट्विटर के माध्यम से अपने चाहने वालों से जल्द पटना आने का वादा किया

उनका कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म में डॉन का किरदार भले ही अदा कर रहे हैं लेकिन फिल्म जगत के असली डॉन हमेशा से ही अमिताभ बच्चन ही हैं। शाहरुख का कहना है की वह अमिताभ जी की बहुत इज्जत करते हैं और उनकी फिल्म से ही प्रेरित होकर शाहरुख़ ने अपनी फिल्म डॉन और डॉन-2 बनाई है।
click here

AIRTEL

click here