click here

Monday, December 19, 2011

भंवरी के भंवर से नहीं बच पाए विधायक मलखान

.विधायक मलखान सिंह को सोमवार रात सीबीआई  ने भंवरी अपहर  के मामले   में   गिरफ्तरा कर लिया। सीबीआई ने मलखान सिंह को पूछताछ के लिए   बुलाया था| लेकिन वो देर शाम तक सीबीआई के सामने  पेश नहीं आये ,  जिसके बाद वारंट जारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
जब सीबीआई ने  मलखान  बेटे महेंद्र से पूछताछ की तो उसने ही कहा था कि वे शाम तक आ जाएंगे।लेकिन  यह समय  भी निकल गया इंतजार करते करते , लेकिन मलखान नहीं आए। ऐसे में सीबीआई कोर्ट से वारंट लेने भी नहीं जा सकी। 
लेकिन  सीबीआई ने मलखान पर दबाव बनाने के लिए बेटे महेंद्र और नरेंद्र की पत्नियों को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस बुला लिया है। वहीं सीबीआई प्रवक्ता का कहना कि मलखान का गिरफ्तारी वारंट तो चाहते हैं लेकिन कागजात पूरे नहीं हुए हैं। 
 सीबीआई ने 2 दिसंबर को उनके भाई परसराम को गिरफ्तार किया तब से उन्हें भी गिरफ्तारी का भय सताने लगा। सीबीआई ने उन्हें दो बार समन भेजे, एक बार घर पर नोटिस भी आया  और उनकी पत्नी कमला को भी नोटिस दिया, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर लिए और सीबीआई से संपर्क नहीं किया। मलखानसिंह पिछले दस दिनों से गायब थे।
विधायक मलखान  बीमारी की बात बता कर कोर्ट से दो दिन हाजिरी माफी ले ली थी। फिर सीबीआई ने उनके ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी और उनके चारों बेटों को पिछले चार दिनों से लगातार पूछताछ की। 
 

No comments:

Post a Comment

click here

AIRTEL

click here